NEET UG Exam 2021: देश भर में NEET के लिए 3800 परीक्षा केंद्रों पर 95 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए शामिल
NEET UG Exam 2021: नीट यूजी परीक्षा 2021 कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ रविवार को देश भर में आयोजित की गई थी. इस साल 3800 एग्जाम सेंटर्स पर 95 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी है.
NEET UG Exam 2021: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) UG रविवार 12 सिंतबर को आयोजित किया गया था. देश भर के 3800 से अधिक केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 95 प्रतिशत से ज्यादा रजिसटर्ड उम्मीदवार शामिल हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं पिछले साल कोविड-19 महामारी के बीच 85 प्रतिशत से ज्यादा रजिस्टर्ड उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रविवार को आयोजित हुई परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए.’’
इस साल दुबई और कुवैत में भी एक-एक सेंटर पर हुई परीक्षा
गौरतलब है कि इस साल जिन 13 भाषाओं में परीक्षा हुई उनमें हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी शामिल हैं. भाषाओं में पंजाबी और मलयालम नए जोड़े गए थे. इतना ही नहीं इस साल पहली बार परीक्षा दुबई और कुवैत में भी एक-एक केंद्र पर आयोजित की गई थी.
परीक्षा केंद्र और परीक्षा शहर की संख्या भी बढ़ाई गई थी
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) पहले 1 अगस्त को निर्धारित किया गया था लेकिन बाद में इसे 12 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 202 कर दी गई थी. परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 3,862 से बढ़ा दी गई थी.
पिछले साल NEET UG परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी
पिछले साल NEET UG परीक्षा 13 सितंबर को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सख्त सावधानियों के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 13.66 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 7 लाख 71 हजार 500 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए थे. यूनिफॉर्म एंट्रेंस एग्जाम अप्रूव्डज मेडिकल, डेंटल, आयुष और अन्य संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस और अन्य अडरग्रेजुटे मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए है.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए 20 वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
Maharashtra FYJC Admission 2021: आज जारी होगी 11वीं क्लास में एडमिशन के लिए तीसरी लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI