NEET Exam Answer Key 2024 Out: नीट यूजी री-एग्जाम की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार आज रात 11 बजे तक आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें 200 रुपये की फीस देनी होगी. फाइनल आंसर-की और रिजल्ट तैयार करने से पहले उम्मीदवारों की तरफ से दी गई चुनौतियों का सत्यापन किया जाएगा. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार https://exams.nta.ac.in/NEET पर जा सकते आंसर की देखने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
NEET री-एग्जाम के लिए उत्तर कुंजी और स्कैन की गई OMR शीट को चुनौती देने की अंतिम तिथि 29 जून रात 11 बजे है. री-एग्जाम के लिए 1,563 उम्मीदवारों में से 750 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी. परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र में से प्रत्येक में 50 प्रश्न थे.
इतना देना शुल्क
एनटीए ने कहा है कि नीट उत्तर-कुंजी और ओएमआर आंसर शीट को 200 रुपये की फीस देकर चुनौती दी जा सकती है. स्कैन की गई ओएमआर आंसर शीट उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल पर भेजी गई है. एनटीए ने सीईटी के आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए 29 जून, 2024 तक डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करने का निर्देश दिया है. पेमेंट की रसीद अनिवार्य है और बिना रसीद के विवाद पर विचार नहीं किया जाएगा.
यहां मिलेगी जानकारी
NEET (UG)-2024 से जुड़ी डिटेल्स के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार करने से पहले उम्मीदवारों की तरफ से की गई चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों के पैनल सत्यापित करेगा. अगर किसी भी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और उसी के अनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा.
कैसे डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर नीट यूजी आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें.
- इसके बाद आपका NEET रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें- UGC NET: यूजीसी नेट एग्जाम की नई डेट्स जारी, जानें कब होगी परीक्षा, इस तरह करें तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI