NEET UG 2023: यहां कैंसिल की गई नीट यूजी परीक्षा, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
NEET UG 2023 Exam Postponed: इस राज्य में नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी कैंसिल कर दिया गया है. इसके पीछे वजह क्या है और अब एग्जाम की नई डेट कब तक आएगी? जानते हैं.
![NEET UG 2023: यहां कैंसिल की गई नीट यूजी परीक्षा, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा NEET UG Exam Cancelled in Manipur Due To Violence new Dates to announce Soon NEET UG 2023: यहां कैंसिल की गई नीट यूजी परीक्षा, जल्द होगी नई तारीख की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/53a5160d433fce5f17f98f546ec368401683171040647333_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NTA Postpones NEET UG Exam 2023 In Manipur: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में नीट यूजी परीक्षा 2023 कैंसिल कर दी है. आज देशभर में और देश के बाहर भी नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया जाना है. इस बीच मणिपुर के माहौल को देखते हुए यहां पर परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. आज दोपहर में दो बजे से परीक्षा आयोजित होनी है लेकिन अब मणिपुर के छात्र इस परीक्षा का हिस्सा नहीं बनेंगे. यहां जारी हिंसा और तनाव के माहौल को देखते हुए एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा रद्द कर दी गई है.
जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
एक रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर के 8751 छात्रों को परीक्षा में शामिल होना था. इनके लिए आज परीक्षा आयोजित नहीं होगी. नई परीक्षा तारीख की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही करेगी. ये बहुत हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि मणिपुर में माहौल कब तक सामान्य होता है क्योंकि वर्तमान हिंसा और तनाव के माहौल में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने के लिए नहीं कहा जा सकता.
लाखों छात्रों के लिए आयोजित हो रहा है एग्जाम
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से देशभर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा. मेडिकल कोर्सेस की 1.90 लाख सीटों के लिए इस साल 20 लाख से भी ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है. मणिपुर के अलावा परीक्षा कहीं भी कैंसिल नहीं की गई है. बाकी सभी राज्यों में पहले की ही तरह तय समय पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
11 बजे से शुरू हो जाएगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट्स की एंट्री सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी और आखिरी प्रवेश दोपहर में 1.30 बजे दिया जाएगा. कैंडिडेट्स अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. परीक्षा के लिए जारी ड्रेस कोड का पालन करें और जूते या फुटवियर भी उसी हिसाब से पहनें. जो चीजें केंद्र में ले जाने की मनाही है उनसे दूर रहें.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)