2025 में आयोजित होने वाली NEET परीक्षा किस मोड आयोजित की जाएंगी इसे लेकर फिलहाल चर्चा चल रही है. पूर्व ISRO अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में बनाई एक विशेषज्ञ समिति के अनुसार पेन और पेपर की बजाए NEET की परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाना चाहिए.
इस विशेषज्ञ पैनल ने NEET 2025 परीक्षा को लेकर कई और बदलावों को लेकर जरूरी सुझाव दिए हैं. जैसे परीक्षा देने के लिए कितने अटेम्प्ट दिए जाएं, परीक्षा केंद्र आउटसोर्सिंग आदि.
ये भी पढ़ें-
जरूरी खबर! NEET 2025 का सिलेबस हुआ जारी, अगले साल पेपर के मोड में भी होगा बदलाव?
NEET UG परीक्षा अब तक हमेशा से ही पूरे भारत और विदेशी केंद्रों पर ऑफ़लाइन मोड में आयोजित होती आ रही है लेकिन 2024 की शुरुआत में NEET UG के नतीजों के बाद छात्रों का देशभर में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला पेपर लीक के आरोपों को लेकर NTA पर भी सवाल उठाए गए और चिंतन किया गया.
टीम की गई गठित
कई सेंटर पर तो पेपर लीक के मामले को लेकर याचिका दायर की गई और अंकों को बदला गया. जिसके बाद छात्रों की ओवरऑल ऑल इंडिया रैंक भी बदल गई पेपर लीक कांड के बाद परीक्षा के मोड को तुरंत बदलने की जरूरत को महसूस किया गया, लिहाज़ा समाधान ढूंढने और मजबूत निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए विशेषज्ञों की टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें-
CBSE का एक्शन दो स्कूलों पर फर्जी दस्तावेज के मामले में दर्ज कराई शिकायत, जानें मामला
आधिकारिक तौर पर अभी नहीं हुआ बदलाव
फिलहाल आधिकारिक तौर पर NEET UG परीक्षा मोड में कोई बदलाव नहीं किया गया है.शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय फिलहाल इस फैसले को लेकर विचाराधीन है कि NEET परीक्षा को ऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित परीक्षण प्रारूप में बदला जाए या नहीं NEET को कंप्यूटर-आधारित टेस्ट में बदलने के लिए कई सुझाव मिले हैं. लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय इस केस बात पर विचार कर रहा है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG को पेन और पेपर प्रारूप में आयोजित किया जाए या ऑनलाइन प्रारूप में, इस पर जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
पिछले दस सालों में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में हुए ये बड़े काम, सरकार ने जारी कर दिए पूरे आंकड़े
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI