नीट पीजी एग्जाम के विवाद के बाद से देशभर में हड़कंप का माहौल है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जहां यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द किया है तो कई एग्जाम ऐसे भी हैं जिनकी डेट्स को आगे बढ़ा दिया गया. लेकिन नीट यूजी मामले में बिहार का कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है. इससे पहले भी राज्य कई परीक्षा लीक को लेकर चर्चा में रहा है.
बिहार की द्वितीय सक्षमता परीक्षा 26-28 जून को स्थगित की गई है. हालांकि इसके पीछे कारण एक ही दिन दो परीक्षाओं का होना बताया गया है. इस परीक्षा की नई डेट्स बेहद जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी. सक्षमता परीक्षा का दूसरा चरण ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. पहले चरण में, कुछ शिक्षकों ने ऑनलाइन परीक्षा देने में कठिनाइयों का सामना किया था.
बिहार से पकड़ा गया सिकंदर
नीट यूजी परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट में इस मामले के बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस ने सिकंदर कुमार यादवेंदु को गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ कि लीक सिर्फ पटना तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि रांची तक फैली हुई थी.
सिकंदर का सॉल्वर गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था. जांच में सामने आया कि NEET एग्जाम का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही पटना स्थित NHAI के गेस्ट हाउस पहुंच गया था. सिकंदर और उसके गिरोह के सदस्यों ने रांची में भी कई अभ्यार्थियों को यह पेपर उपलब्ध कराया था. बिहार पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी होना भी संभव है.
कई पेपर पहले भी हो चुके हैं लीक
कुछ ही समय पहले बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में कई लोगों पर केस दर्ज किया था. साथ ही इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा साल 2022 में पेपर लीक होने के चलते बिहार सिविल सेवा परीक्षा भी रद्द हो चुकी है. इनके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 2017, बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय परीक्षा 2017 परीक्षा आदि भी पेपर लीक का शिकार हो चुकी हैं.
प्रतियोगी एग्जाम के अलावा राज्य में 10वीं -12वीं एग्जाम के पेपर लीक के मामले कई बार चर्चा का विषय बनते नजर आए हैं. हालांकि सरकार की ओर से पेपर लीक कि घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है. लेकिन ये सिलसिला थम नहीं रहा. देश में होने वाले पेपर लीक के मामले कहीं ना कहीं बिहार से कनेक्ट ही होते हैं.
यूजीसी नेट रद्द
हाल ही में हुई यूजीसी नेट परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई है. एजेंसी की मानें तो एग्जाम पेपर डार्क नेट पर लीक हो गया था. जिसके बाद इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया. इस परीक्षा में करीब 09 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. अब उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीख आने का इंतजार है.
CSIR नेट एग्जाम स्थगित
सीएसआईआर नेट जून 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है. परीक्षा 25 से 27 जून 2024 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी. नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- SBI Clerk Mains Result 2024: स्टेट बैंक क्लर्क मेंस एग्जाम का रिजल्ट जल्द, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI