NEET UG 2024 Hearing In Supreme Court Begins: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ सिंह की बेंच ने नीट यूजी परीक्षा के खिलाफ दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है. कोर्ट ने ये भी बताया कि वे पहले परीक्षा कैंसिलेशन से संबंधित याचिका पर सुनवाई करेंगे और उसके बाद दूसरी याचिकाओं पर जाएंगे. बड़े मुद्दे और ब्रॉडर पिटीशंस पर पहले चर्चा होगी. मामले की सुनवाई तीन न्यायाधीशों की पीठ कर रही है, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा शामिल हैं.


लंच पर जाने से पहले क्या कहा


कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान न्यायधीशों की पीठ ने कहा कि पहले वे उन लोगों का तर्क सुनेंगे जिनका कहना है कि पूरी परीक्षा में गड़बड़ी है, उसके बाद पर्सनल शिकायतों को सुना जाएगा. पीठ ने साफ किया है कि पहले अधिकांश लोगों से जुड़े मुद्दों को सुना जाएगा जिनसे बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स प्रभावित हो रहे हैं और उसके बाद छोटी और व्यक्तिगत शिकायतों पर आएंगे.


दो बजे के बाद होगी सुनवाई


मामले की सुनवाई दो बजे के बाद होगी. अभी लंच के लिए ब्रेक लिया गया है. इसी बीच एक और पिटिशन के बारे में काउंसिल ने बताया जिसमें नीट पीजी परीक्षा से संबंधित सवाल था. इसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि वे पीजी परीक्षा से संबंधित मुद्दों को बाद में डील करेंगे.


एनटीए और सरकार की बारी बाद में


इस संबंध में पीठ ने ये भी कहा कि पहले नीट परीक्षा के खिलाफ दायर याचिकाओं पर विचार किया जाएगा. इसके बाद एनटीए और सरकार का पक्ष सुना जाएगा. एनटीए शुरू से यह कह रही है कि ये मुद्दा सभी छात्रों को न होकर कुछ छात्रों का है और अगर परीक्षा की शुचिता भंग होने के पक्के सबूत नहीं मिलते हैं तो इसे कैंसिल न किया जाए. इससे बहुत से कैंडिडेट्स के भविष्य पर निगेटिव प्रभाव पड़ेगा.


अन्य परीक्षाओं का क्या हाल


इस बीच एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुत सी परीक्षाओं पर नीट यूजी विवाद की आंच आयी है. नीट पीजी परीक्षा आयोजन से ठीक 12 घंटे पहले कैंसिल की गई और अब 11 अगस्त के दिन आयोजित होगी. यूजीसी नेट परीक्षा रद्द हुई और अब फिर से आयोजित की जाएगी. सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित की गई जिसकी डेट अभी तक नहीं आयी है.


सीयूईटी पर भी उठा सवाल


एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी यूजी भी एक बड़ी परीक्षा है जिसकी आंसर-की हाल ही में रिलीज हुई है पर परीक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इस बारे में एनटीए का कहना है कि स्टूडेंट्स द्वारा दायर शिकायतों में अगर सच्चाई निकलती है तो उनके लिए परीक्षा फिर से आयोजित की जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI