NEET UG Paper Leak: रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन कई केंद्रों पर हुआ था. जिसमें से एक केंद्र, राजस्थान में पेपर लीक होने की खबर सामने आई थी. जिस पर NTA ने प्रश्न पत्र लीक होने की खबर को गलत बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो फर्जी है. पेपर लीक और नकल के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के बाद NTA एनालिसिस करता है ताकि ऐसे मामलों को पकड़ा जा सके.


नीट परीक्षा का आयोजन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किया जता है. इस परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 4750 केंद्रों पर हुआ था. साथ ही एग्जाम 571 शहरों में हुआ था. जिसमें 14 विदेशी देश भी शामिल हैं. 






NTA ने कही ये बात 


राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से कल जारी किए गए बयान के अनुसार सवाई माधोपुर, राजस्थान के एक केंद्र पर परीक्षा समाप्त होने से पहले कुछ छात्रों ने जबरदस्ती प्रश्नपत्र ले लिए थे. इस प्रश्नपत्र की एक तस्वीर को कथित पेपर लीक की घटना से जोड़ा जा रहा है, जो कि निराधार है. एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी बाहरी व्यक्ति के लिए केंद्रों तक पहुंचना संभव नहीं है. एनटीए की तरफ से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर क्वेश्चन पेपर जो तस्वीरें घूम रही हैं, उनका असल परीक्षा में दिए गए प्रश्नपत्रों से कोई संबंध नहीं है. 


टूटे रजिस्ट्रेशन के रिकॉर्ड 


इस साल नीट यूजी 2024 में रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुए हैं. परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया. इनमें 10 लाख से अधिक छात्र और 13 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने छात्र-छात्राओं और उनके पेरेंट्स से कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. 


यह भी पढ़ें- Career Options: 12वीं में पास स्टूडेंट्स के हिसाब से देश में कितने IIT और मेडिकल कॉलेज, जानें इनके अलावा क्या ऑप्शन?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI