NEET UG Registration 2023 Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो पिछली बार खुली एप्लीकेशन विंडो का फायदा उठाकर अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें. इस बार खोली गई एप्लीकेशन विंडो के तहत कल यानी 15 अप्रैल 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – neet.nta.nic.in. एजेंसी का कहना है कि ये सुविधा उन दोनों कैंडिडेट्स को दी जा रही है जो किसी वजह से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाए या वे जो नया रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.


इतने केंद्रों पर होगी परीक्षा


नीट यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन 7 मई 2023 के दिन 499 शहरों में होगा. एग्जाम दोपहर में 2 बजे से शाम 5.20 मिनट तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में होगी. रजिस्ट्रेशन लिंक फिर खुल गया है मौके का फायदा उठाएं और आवेदन कर दें. दूसरी बार खुली विंडो कल यानी 13 अप्रैल को बंद होनी थी जो फिर दो दिन के लिए खोल दी गई है.


आवेदन करने के लिए ये सिंपल स्टेप्स करें फॉलो



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी neet.nta.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – NEET UG 2023 Link. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर पहले खुद को रजिस्टर कराएं. इसके लिए अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल डालें.

  • अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस का पेमेंट कर दें.

  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.

  • अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकालकर रख लें.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: NTA ने जारी किए UGC NET परीक्षा 2023 के नतीजे 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI