NEET UG Registration Up 2.6L This Year: नीट-यूजी 2022 (NEET UG 2022) के लिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इस साल पिछले वर्ष के मुकाबले रिकॉर्ड 2.57 लाख ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिससे ये आंकड़ा 18 लाख तक पहुंच गया है. वहीं, पिछले पांच वर्षों में 12 भारतीय भाषाओं में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या में 274.3% की वृद्धि देखी गई है, तमिल भाषा के रिकॉर्ड में एक साल पहले की तुलना में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके अलावा महिला उम्मीदवारों (Female Candidates) की संख्या में भी इस बार रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने मिली है. इस साल 10 लाख से ज्यादा महिलाओं ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है.

 

देखने मिला इजाफा
नीट की यह परीक्षा 12 भारतीय भाषाओं सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. जबकि हिंदी में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या पिछले पांच वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है. अन्य भाषाओं में भी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. हिंदी के बाद, गुजराती में परीक्षा देने वाले लगभग 50,000 उम्मीदवारों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, इसके बाद बंगाली में 42,000 से अधिक उम्मीदवार और तमिल में 31,800 से अधिक उम्मीदवार हैं.

 

इसलिए होता है परीक्षा का आयोजन
इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष डिग्री, बीएससी नर्सिंग, बीएससी लाइफ साइंसेज और पशु चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे स्नातक चिकित्सा और संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. इसके अलावा एनटीए आज नीट यूजी आवेदन सुधार विंडो (NEET UG Correction Window) को बंद कर देगा. जो उम्मीदवार बदलाव करना चाहते हैं वह आधिकारिक साइट neet.nta.nic पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.

 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI