NEET Result 2024 Controversy Live: NEET धांधली मामले पर अब 8 जुलाई को होगी सुनवाई, SC ने काउंसलिंग पर नहीं लगाई रोक
NEET UG Exam 2024 Controversy: नीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ बवाल थम नहीं रहा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. क्या एग्जाम फिर से आयोजित होगा?
LIVE
![NEET Result 2024 Controversy Live: NEET धांधली मामले पर अब 8 जुलाई को होगी सुनवाई, SC ने काउंसलिंग पर नहीं लगाई रोक NEET Result 2024 Controversy Live: NEET धांधली मामले पर अब 8 जुलाई को होगी सुनवाई, SC ने काउंसलिंग पर नहीं लगाई रोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/e44254c80bae194da071447a9027fa851718086625339140_original.jpg)
Background
NEET UG Exam 2024 Controversy In Supreme Court: नीट यूजी परीक्षा 2024 को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. परीक्षा को कैंसिल करके फिर से एग्जाम आयोजित करने की मांग तेजी से उठ रही है. इस सब में करीब 15 लाख कैंडिडेट्स फंसे हैं. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई शुरू हो गई है. क्या परीक्षा रद्द होगी, क्या एनटीए खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित कर पाएगा और क्या 15 लाख कैंडिडे्टस को फिर से एग्जाम देना होगा? जल्द ही इन सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
NEET Result 2024 Controversy Live: एनटीए ने दिया जवाब
नीट यूजी परीक्षा के नतीजों में दो कैंडिडेट्स के 718 और 719 अंक आने पर एनटीए का जवाब है कि ग्रेस मार्क्स देने के कारण इन छात्रों के ऐसे अंक आए हैं जो मार्किंग स्कीम के मुताबिक संभव नहीं हैं.
NEET Result 2024 Controversy Live: एनटीए को जारी किया गया है नोटिस
नीट यूजी परीक्षा 2024 धांधली मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें जल्द ही सारे सवालों के जवाब देने होंगे.
NEET Result 2024 Controversy: नहीं रुकेगी काउंसलिंग
नीट यूजी के नतीजों को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में जरूर है लेकिन काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं रुकेगी. री-एग्जाम होगा कि नहीं, ये कुछ दिनों में साफ होगा.
NEET Result 2024 Controversy Live: नहीं आ सकते इतने नंबर
नीट यूजी नतीजों को लेकर उठ रहे बहुत से सवालों में से एक ये भी है कि दो कैंडिडेट्स को 719 और 718 अंक मिले हैं. एनटीए की मार्किंग के हिसाब से ये नबंर तकनीकी रूप से संभव नहीं हैं.
NEET UG Exam 2024 Controversy Live: कमेटी का हुआ गठन पर क्या वापस आएगा भरोसा
एनटीए ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है पर इस पूरे मामले के बाद सवाल ये है कि क्या स्टूडेंट्स फिर से एनटीए पर भरोसा कर सकेंगे. छात्रों का एक बड़ा वर्ग इस बार के नतीजों से असंतुष्ट है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)