NEET UG Result 2024: अब 61 ही रह जाएंगे नीट यूजी के टॉपर, ग्रेस मार्क वापस लेने की वजह से होगा बदलाव
NEET UG 2024 Result: एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट में कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस लेने का फैसला लिया है. ऐसे में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 रह जाएगी.
![NEET UG Result 2024: अब 61 ही रह जाएंगे नीट यूजी के टॉपर, ग्रेस मार्क वापस लेने की वजह से होगा बदलाव NEET UG Result 2024 NTA Senior Officer says Top Rankers Reduced to 61 as Grace Marks Withdrawn after supreme court decision NEET UG Result 2024: अब 61 ही रह जाएंगे नीट यूजी के टॉपर, ग्रेस मार्क वापस लेने की वजह से होगा बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/a50f7f607d96cc75ae66466014d6707b1718016693658785_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेशनल एलिजिबिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रैजुएट यानी नीट यूजी में टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 रह जाएगी. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने 1563 स्टूडेंट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस लेने का फैसला किया है, जिसके चलते यह बदलाव होगा. यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार (13 जून) को दी.
केंद्र सरकार ने दिया यह जवाब
जानकारी के मुताबिक, 1563 कामयाब कैंडिडेट्स में शुमार इन छह कैंडिडेट्स ने हरियाणा के एक ही सेंटर से एग्जाम दिया था और टॉप-61 कैंडिडेट्स के साथ उन्होंने फर्स्ट रैंक साझा की थी. बता दें कि नीट यूजी 2024 के रिजल्ट को लेकर पूरे देश में विवाद हो रहा है. इसके बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उन सभी 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए जाएंगे, जिन्होंने एमबीबीएस और ऐसे ही अन्य कोर्सेज के लिए एग्जाम दिया था. ऐसे में इन कैंडिडेट्स के पास दो ही विकल्प होंगे. पहला कि वे दोबारा एग्जाम दे सकते हैं और दूसरा यह कि वे ग्रेस मार्क्स लौटा दें.
एनटीए के अधिकारी ने दी यह जानकारी
एनटीए के एक सीनियर अफसर ने बताया कि इन 1563 कैंडिडेट्स में शामिल छह अभ्यर्थियों ने 61 कैंडिडेट्स के साथ फर्स्ट रैंक हासिल की थी. ग्रेस मार्क्स वापस लिए जाने के बाद टॉप रैंकर्स की संख्या 67 से घटकर 61 रह जाएगी. अधिकारी ने बताया कि अगर ये छह कैंडिडेट्स दोबारा टेस्ट देकर 720 में से 720 अंक हासिल नहीं करते हैं तो दोबारा टॉप रैंक हासिल नहीं कर पाएंगे.
क्या बाकी कैंडिडेट्स की रैंक पर पड़ेगा असर?
एनटीए के अफसर से बाकी कैंडिडेट्स की रैंक पर पड़ने वाले असर को लेकर भी सवाल पूछा गया. उन्होंने बताया कि सभी 1563 कैंडिडेट्स के स्कोर प्री-नॉर्मलाइजेशन स्कोर होंगे, न कि ग्रेस मार्क्स वाले स्कोर. जब हम पता लग जाएगा कि कितने कैंडिडेट्स दोबारा टेस्ट देना चाहते हैं, उसके बाद हम रिवाइज्ड रैंक लिस्ट जारी कर देंगे.
क्या काउंसलिंग पर पड़ेगा कोई फर्क?
एनटीए के अधिकारी से जब काउंसलिंग की तारीख में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि मेडिकल कॉलेजों और अन्य इंस्टिटयूशंस में सफल कैंडिडेट्स का एडमिशन सामान्य तरीके से होगा. अदालत ने एग्जाम रद्द करने को लेकर लगाई गई याचिकाओं को खारिज करके राहत दी है. बता दें कि एनटीए ने दोबारा एग्जाम कराने के लिए 23 जून की तारीख तय की है, जिसके नतीजे 30 जून तक घोषित कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: नए रिजल्ट के बाद रैकिंग पर क्या पड़ेगा असर? जानें सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उठे हर सवाल का जवाब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)