नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी शहर और केंद्र वार नीट-यूजी स्कोर से पता चला है कि हरियाणा में 10 और केरल में 8 ऐसे केंद्र हैं जहां 5% से अधिक उम्मीदवारों ने 720 में से 650 से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं. यह रेश्यो राष्ट्रीय औसत 1.3% से तीन गुना ज्यादा है. जहां केरल में ऐसे सभी केंद्र एक प्रसिद्ध कोचिंग हब कोट्टायम में हैं, वहीं हरियाणा में ये 8 शहरों से हैं.


हरियाणा के सेंटर्स का प्रदर्शन



  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी- 24 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • राव पहलाद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महनेद्रगढ़-  39 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • यदुवंशी शिक्षा निकेतन, गुड़गांव-  23 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • डीएवी पब्लिक स्कूल, हिसार-  34 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • डीएवी पब्लिक स्कूल, भिवानी -  25 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • प्रबंधन भवन, ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी- 22 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, भिवानी-  28 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा-  10 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर


कोट्टायम के सेंटर्स का प्रदर्शन



  • जेआर बेसेलियोस इंग्लिश मीडियम स्कूल पम्पाडी, कोट्टायम- 17 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • गुड शेपर्ड पब्लिक स्कूल, कोट्टायम- 23 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • बीएमएम इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोट्टायम-  21 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • एकेएम पब्लिक स्कूल, कोट्टायम-  25 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • पब्लिक स्कूल पाला पीओ, कोट्टायम- 37 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • मैरी माउंट पब्लिक स्कूल, कोट्टायम-  36 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल किलिमाला, कोट्टायम-  25 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर

  • श्री सरस्वती विद्या मंदिर, कोट्टायम-  20 अभ्यर्थियों को मिले 650 से ज्यादा नंबर


2321 छात्रों ने हासिल 700 या उससे ज्यादा नंबर


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी 2024 परीक्षा में कुल 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 2321 छात्रों ने 700 या अधिक अंक प्राप्त किए. छात्र पूरे देश और विदेश में 1404 केंद्रों में फैले हुए थे. ये केंद्र 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 276 शहरों में स्थित हैं. नीट परीक्षा में एक से 100 रैंक वाले उम्मीदवार 56 शहरों और 95 केंद्रों में फैले हुए हैं.


नीट परीक्षा में 700 या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वालों में लखनऊ के 35 कैंडिडेट्स शामिल हैं. लखनऊ के बाद कोलकाता है जहां से 27 उम्मीदवारों ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. जबकि NEET UG 2023 परीक्षा में 700 से 720 अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार 116 शहरों और 310 केंद्रों में फैले हुए थे. 


एजेंसी ने जारी किया री-रिजल्ट


एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के केंद्रवार और शहरवार परिणाम घोषित किए थे. नीट यूजी एग्जाम में अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही है. मामला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. 


यह भी पढ़ें- Commerce College: कॉमर्स की पढ़ाई के लिए बेस्ट माने जाते हैं ये कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो बढ़िया नौकरी पक्की


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI