NEET Counselling 2020, Second Round Allotment Letter Released: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट काउंसलिंग 2020 का सेकेंड राउंड का एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया है. सेकेंड राउंड की काउंसलिंग में सेलेक्ट कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mcc.nic.in. रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स एमसीसी की इस वेबसाइट पर जाकर एलॉटमेंट लेटर नीचे बताए गए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एलॉटमेंट लेटर –




  • एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in/UGCounselling पर.

  • यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, ‘Allotment Letter Round 2’.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • इस नये पेज पर आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

  • डिटेल्स सही-सही डालकर सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही नीट काउंसलिंग का सेकेंड राउंड का सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स को अपने एलॉटेड कॉलेजेस में 08 दिसंबर 2020 तक रिपोर्ट करना होगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


अन्य जानकारियां –


सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के बाद अब बारी है तीसरे राउंड की. अभी तक की जानकारी के अनुसार तीसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू होगी 10 दिसंबर से और संभवतः इसके रिजल्ट 17 दिसंबर 2020 तक घोषित हो जाएंगे. हालांकि रिजल्ट की तारीख अभी पक्की नहीं है. कैंडिडेट ताजा जानकारियों के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें ताकि कोई भी अहम जानकारी उनसे न छूटे.


IAS Success Story: IIT से IAS तक पहली कोशिश में ही पूरा किया एकता ने यह सफर, कैसी रही उनकी UPSC जर्नी, जानें यहां

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI