NEET 2020: सेकेंड राउंड की काउंसलिंग आरंभ, mcc.nic.in पर ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
नीट 2020 की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग आज से आरंभ हो गयी है. Medical Counselling Committee ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिए हैं. जानें विस्तार से.
NEET 2020 Second Round Counselling: नीट 2020 परीक्षा की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग आज से आरंभ हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो नीट की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. रजिस्टर करने के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – mcc.nic.in.
सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और च्वॉइस फिल करने की अंतिम तारीख है 23 नवंबर 2020. 23 नवंबर की रात आठ बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. पहले सेकेंड राउंड की काउंसलिंग 18 नवंबर से आरंभ होनी थी जो कुछ कारणों से दो दिन के लिए आगे बढ़ा दी गई. अब यह काउंसलिंग आज यानी 20 नवंबर से आरंभ हुई है.
रिजल्ट की तारीख –
आज से शुरू हुई सेकेंड राउंड की काउंसलिंग पूरी होने के बाद सीट एलॉटमेंट की प्रॉसेसिंग आरंभ होगी 25 नवंबर से और 26 नवंबर को पूरी हो जाएगी यानी दो दिनों में. इसका रिजल्ट भी 27 नवंबर 2020 को डिक्लेयर कर दिया जाएगा. कैंडिडेट्स को अपने एलॉटेड कॉलेजेस में 28 नवंबर से 08 दिसंबर 2020 के बीच रिपोर्ट करना होगा. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ऐसे रजिस्टर करें सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए –
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mcc.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘UG Medical Counselling’.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको New Registration’ पर क्लिक करना होगा.
- यहां अपने सभी डिटेल्स डालकर सबमिट करें और अपने लिए लॉगइन क्रेडेंशियल्स डेवलेप करें.
- जब लॉगनइन डिटेल्स मिल जाएं तो वापस होमपेज पर जाएं और ‘Candidate login’ पर क्लिक करें.
- यहां अपने क्रेडेंशियल्स डालकर एंटर करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म को बहुत सावधानी से सही-सही भर दें.
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दें और इसी के साथ आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ.
- चाहें तो फॉर्म की एक कॉपी निकालकर अपने पास भी रख सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI