NEST Exam 2020 Last Date To Apply Extended: देश के वर्तमान माहौल को देखते हुये नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने नेशनल इंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इस समय देश में कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है और ज्यादातर काम बीच में ही रुक गये हैं. फिर चाहे वो परीक्षाएं ही क्यों न हों. कहीं रिजल्ट निकलने की डेट आगे बढ़ा दी गयी है, कहीं परीक्षाएं स्थागित कर दी गयी हैं. वहीं कुछ बड़ी संस्थाओं ने स्टूडेंट्स को सहूलियत देते हुए परीक्षा के लिये आवेदन करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. एनईएसटी परीक्षा 2020 उन्हीं में से एक है. इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 19 अप्रैल 2020 कर दिया गया है. कैंडिडेट अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं. इस विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.niser.ac.in.


क्या है एनईएसटी एग्जाम –


नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च भुवनेश्वर और डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई के पांच साल के इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम्स में एडमीशन के लिये यह परीक्षा ली जाती है.


सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिये आवेदन करने के लिये आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये देने होंगे. जबकि एससी, एसटी श्रेणी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार, इन सभी को आवेदन के लिए शुल्क देना है 600 रुपये.


शैक्षिक योग्यता –


इस परीक्षा में बैठने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ और 10 + 2 पैटर्न से क्लास 12 पास किया हो. आरक्षित श्रेणी को नंबरों में पांच परसेंट की छूट दी गयी है. उनके कुल नंबर 55  प्रतिशत होने पर भी वह आवेदन कर सकते हैं. इस प्रतिशत के अलावा आवश्यक है कि क्लास 12 में आवेदक के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स विषय रहे हों. दूसरा जरूरी बिंदु यह है कि उम्मीदवार ने कक्षा 12 साल 2018 या 2019 में पास की हो. जो उम्मीदवार इस साल क्लास 12 में हैं, वे अपीयरिंग कैटेगरी में एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं. बाकी विस्तार से जानकारी के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI