नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने अपने एकेडमिक कैलेंडर की घोषणा कर दी है. इसमें 31 जुलाई तक परीक्षाएं पूरी करने की समय सीमा तय की गई है. जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने शनिवार को कहा कि सभी स्कूलों के डीनों और विशेष केंद्रों अध्यक्षों ने कैलेंडर को सर्वसम्मति से मंजूरी दी है.


उन्होंने कहा, "विद्यार्थियों के अंदाजन 25 से 30 जून के बीच जेएनयू परिसर लौटने की उम्मीद है, ताकि उनके शेष शैक्षणिक कार्य और परीक्षाएं पूरी हो सकें. परीक्षाएं 31 जुलाई तक पूरी होंगी." छात्रों के लिए नया समेस्टर एक अगस्त से शुरू होगा. भले ही 31 जुलाई तक परीक्षा के परिणाम न आए पाएं, तो भी छात्रों के पास अस्थायी तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने और अगले समेस्टर में जाने का मौका होगा.


कुमार ने कहा कि मानसून सत्र का रजिस्ट्रेश प्रोसेस ऑनलाइन होगा, जिससे छात्रों को सहूलियत होगी और वे घर से ही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए अपना शोध कार्य जमा कराने की तारीख 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है.


कुलपति ने कहा, "इस वक्त यह एकेडमिक कैलेंडर निश्चित नहीं है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि पूरे देश में चरणों में लॉकडाउन किस तरह से खत्म किया जाता है और यूजीसी से हमें क्या नए दिशानिर्देश मिलते हैं."


ये भी पढ़ें


HRD Minister 14 मई को शिक्षकों के लिए करेंगे लाइव वेबिनार, भेजें अपने प्रश्न

UP Board Result 2020: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून के अंत तक हो सकता है जारी- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI