AIIMS Recruitment 2018: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन AIIMS में टेक्नीशियन्स, साइंसिस्ट और दूसरी पोस्ट के लिए है. योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेंट्स इन पोस्टों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexam.org पर अप्लाई कर सकते हैं. एप्लिकेशन अप्लाई करने की तारीख 18 मई से 18 जून रखी गई है.


जरूरी डेट्स: एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत- 18 मई, 2018
एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 18 जून, 2018


अगर आप एक से ज्यादा पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको अलग से एप्लिकेशन फॉर्म अप्लाई करना होगा.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन: https://www.aiimsexams.org/pdf/Advt-recttcell-18-9-17.pdf
ऑफिशियल वेबसाइट: http://recruit2018.aiimsexams.org/?AspxAutoDetectCookieSupport=1


एप्लिकेशन फीस: जनरल- 500 रुपये
SC/ST कैंडिडेट्स- 100 रुपये


एप्लिकेशन के लिए फीस ऑनलाइन ही नेटबैंकिंग के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पे की जा सकती है.
(नोट- एप्लिकेशन फीस को किसी भी हालात में वापस नहीं किया जाएगा.)


सिलेक्शन प्रोसेस: ग्रुप A की पोस्ट के लिए रिटेन और इंटरव्यू दोनों लिया जाएगा, जबकि ग्रुप B की पोस्ट पर सिलेक्शन सिर्फ रिटेन के आधार पर होगा.


ऐसे करें ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई:


-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org ओपन करें.
-फिर जिस पोस्ट के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
-एप्लिकेशन अप्लाई करने से पहले फॉर्म के लिए दी गई सारी जानकारी को चेक कर लें.
-फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही से भरें.
-सारी जानकारी देने के बाद फोटो और साइन अपलोड करें.
-भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना ना भूलें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI