NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मैनेजर के 42 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
कॉमर्स ग्रेजुएट, सीए और एमबीए की डिग्री हासिल कर चुके कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया की ज्यादा जानकारी एनएचएआई की वेबसाइट पर मिल जाएगी.
![NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मैनेजर के 42 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन NHAI Recruitment 2021 National Highway Authority of India recruitment for 42 manager posts apply through nhai gov in NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में मैनेजर के 42 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03154742/Private-jobs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NHAI Recruitment 2021: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मैनेजर के 42 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2021 है. इच्छुक अभ्यर्थी एनएचएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की नियुक्ति डेप्युटेशन बेस पर की जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
एनएचएआई की वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती होने वाले कुल पदों की संख्या 42 है. इनमें डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के 6 पद, मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के 24 पद और डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के 12 पद हैं.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास कॉमर्स में ग्रेजुएशन, सीए या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए आप एनएचएआई की वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें, तो इन पदों के लिए अधिकतम उम्र 56 वर्ष मांगी गई है. ऐसे में जिन लोगों को संबंधित फील्ड में अच्छा अनुभव है, वे इन पदों क लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
योग्य कैंडिडेट्स नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. कैंडिडेट आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी जरूर देख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)