नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  उत्तर प्रदेश ने कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई की रात 11 बजे से ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं. उम्मीदवार ये भी ध्यान रखें कि आवेदन करने की इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. यानी इच्छुक कैंडिडेट्स अंतिम तारीख से पहले-पहले पदों के लिए आवेदन भरकर जमा कर दें. 


गौरतलब है कि नेशनल हेल्थ मिशन इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 797 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है.


UP NHM रिक्रूटमेंट 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 17 अगस्त को 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- जिन उम्मीदवारों ने बीएससी. (नर्सिंग) कोर्स नर्सों के लिए कम्यूनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट (CCHN) के इंटीग्रेटेड करिकुलम के साथ या पोस्ट बेसिक बी.एससी (नर्सिंग) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्स (CCHN) का इंटीग्रेटेड कोर्स किया है वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल के साथ नर्सों और मिडवाइव्स के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय एक वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए.


UP NHM रिक्रूटमेंट 2021 के लिए कैसे करें आवेदन


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई से NHM यूपी की आधिकारिक वेबसाइट http://upnrhm.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें. 


ये भी पढ़ें


Kerala SSLC 10th Result 2021: केरल SSLC 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को होगा घोषित, जानें कैसे करें चेक


Indian Army Recruitment 2021: बिना एग्जाम भारतीय सेना में मिलेगी नौकरी, 2.5 लाख तक सैलरी, जानें प्रोसेस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI