National Investigation Agency Recruitment 2023: अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार एनआईए (NIA) में बम्पर पद पर भर्ती होने जा रही है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट 27 फरवरी है. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में इंस्पेक्टर के 28 पद और सब इंस्पेक्टर के 90 पद पर भर्ती की जाएगी.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होने जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास पर्याप्त एक्सपीरियंस होना भी आवश्यक है.


कितनी मिलेगी सैलरी
अधिसूचना के अनुसार इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 9,300 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये का वेतन दिया जाएगा.


कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन पत्र को The SP, NIA HO, Opposite CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003 के पते पर भेजना होगा. आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 27 फरवरी है.


इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ने बम्पर पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1438 पद पर भर्ती की जाएगी.  जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जनवरी 2023 है. इसलिए अभी तक जिन पात्र उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है. वह फटाफट आवेदन कर लें.


यह भी पढ़ें-


​Police Recruitment 2023: पुलिस भर्ती बोर्ड ने निकाली हजारों पद पर वैकेंसी, इस दिन तक कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI