NID Design Aptitude Test Preliminary Exam 2021 Answer key: एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स परीक्षा {NID DAT 2021} की आंसर की जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जारी की जा सकती है. NID DAT 2021 की आंसर की जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स उत्तर कुंजी को यहां से चेक कर पायेंगे. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन ने 14 मार्च, 2021 को NID-DAT 2021 परीक्षाओं का आयोजन किया था.
एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स आंसर की में प्रश्नों की लिस्ट और उनके उत्तर शामिल होंगे. एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को उत्तर कुंजी चेक करने के लिए खुद के लॉग इन डिटेल्स की जरूरत होगी. एनआईडी डीएटी 2021 उत्तर कुंजी चेक करने के लिए इसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट - admissions.nid.edu पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एनआईडी डीएटी 2021 परीक्षा आंसर की को चेक कर सकेंगें. जिसका लिंक आंसर की जारी होने के बाद नीचे प्रदान किया जाएगा.
NID DAT 2021 आंसर की: ऐसे कर पायेंगे चेक
- एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स आंसर की चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.
- उसके बाद NID DAT 2021 online answer key लिंक पर क्लिक करें.
- जो नया पेज खुलेगा उस पर login details भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट करते ही NID DAT 2021आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी, अपनी सुविधा के मुताबिक़ इसे सुरक्षित रखलें.
डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) 2021 प्रीलिम्स
आपको बतादें कि डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट { NID DAT 2021आंसर } का आयोजन दो चरणों - प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा, में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा 3 घंटे की होगी और इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित किये गये हैं. प्रीलिम्स परीक्षा के जरिए मुख्य परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा पेपर-एण्ड-पेंसिल/पेन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी माध्यम होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI