(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NIFT 2021: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली, इस तारीख के पहले करें सुधार, यहां जानें क्या है सही तरीका
National Institute Of Fashin Design ने NIFT 2021 आवेदनों के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. कैंडिडेट इस तारीख के पहले कर सकते हैं सुधार. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
NIFT 2021 Application Correction Window Opens: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन ने औपचारिक तौर पर निफ्ट 2021 परीक्षा के एप्लीकेशंस एडिट करने के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये करेक्शन विंडो कल यानी 25 जनवरी 2021 के दिन खुली थी और तीन दिन तक खुली रहने के बाद 28 जनवरी 2021 को बंद हो जाएगी. इसलिए अगर आपने इस साल की निफ्ट परीक्षा का फॉर्म भरा है और अपने एप्लीकेशन में कोई गलती सुधारना चाहते हैं या कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो इस तारीख के पहले कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – nift.ac.in.
कैंडिडेट्स को निफ्ट के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अपने आवेदनों में सुधार एवं बदलाव करना होगा.
केवल इन हिस्सों में कर सकते हैं चेंजेस –
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुल जरूर गई है लेकिन ऐसा नहीं है कि आप जो भी चाहें वह एडिट कर सकते हैं. केवल कुछ डिटेल्स ही बदलने की अनुमति कैंडिडेट्स को है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार कैंडिडेट अपनी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल ही बदल सकते हैं. एग्जाम सेंटर आदि अपने आप नहीं बदले जा सकते. एक बात का और ध्यान रखें कि अगर कोई कैंडिडेट एलिजिबल नहीं पाया जाता है तो उसकी एप्लीकेशन फीस अब वापस नहीं होगी.
ऐसे करें करेक्शन –
- करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nift.ac.in पर.
- यहां एडमिशंस नाम की टैब होगी उस पर क्लिक करें और वहां से एप्लीकेशन पोर्टल पर पहुंचें.
- इस पेज पर तलाशें कि निफ्ट 2021 एप्लीकेशन एडिटिंग लिंक कहां दिया है.
- मिलने पर उस पर क्लिक कर दें और अपने डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, ईमेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ आदि डालें.
- इतना करते ही आपका फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इस स्टेज पर आपको जो चेंज करने हैं करिए और सभी डिटेल्स वैरीफाई करने के बाद अंत में सबमिट का बटन दबा दीजिए.
- इसी के साथ एप्लीकेशन करेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI