NIFT 2023 Registration: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में दाखिला लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. एनआईएफटी में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को दाखिला परीक्षा के लिए आज शाम तक आवेदन करना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन विंडो आज बंद कर दी जाएगी. अप्लाई करने के पात्र और इच्छुक अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट niftadmissions.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.


जो उम्मीदवार आज शाम तक आवेदन नहीं कर सकेंगे. उन्हें परीक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा के लिए लेट फीस का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को लेट फीस के तौर पर पांच हजार रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. लेट फीस के साथ उम्मीदवार 1 जनवरी 2023 से लेकर 8 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार 9 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2023 तक अपने आवेदन संपादित कर सकते हैं. वहीं, एनआईएफटी 15 जनवरी को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देगा. सभी यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए सीबीटी प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.


इस तरह करें अप्लाई



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट niftadmissions.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर यूजी/पीजी कोर्स के तहत उपलब्ध अप्लाई लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपने आप को रजिस्टर करें और पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें


इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर करें अप्लाई


यह भी पढ़ें-


​JEE Entrance Exam Tips: JEE की तैयारी के लिए चिंता की नहीं चिंतन की है जरूरत, अच्छे स्कोर के लिए आजमाएं ये टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI