NIFT Admit Card 2021: 2 बजे से डाउनलोड करें एनआईएफटी एडमिट कार्ड, यूजी पीजी में दाखिले की परीक्षा 14 फरवरी को
NIFT Entrance Exam Admit Card 2021: देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों {एनआईएफटी} में यूजी और पीजी कोर्सेस में सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए 14 फरवरी को आयोजित की जाने का वाली लिखित प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी किया जायेगा.
National Institute of Fashion Technology Entrance Exam Admit Card 2021: एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2021 {NIFT Admit Card 2020} का एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईएफटी) में संचालित विभिन्न यूजी और पीजी स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त लिखित परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते है.
एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड {NIFT Admit Card 2020} आज 1 फरवरी को दोपहर बाद जारी किया जाएगा. उसके बाद सभी परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकेंगे. NIFT Admit Card 2020 संबंधी नोटिस संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. नोटिस में कहा गया है जिन उम्मीदवारों ने दाखिले के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित अंतिम तिथि तक सबमिट कर दिए हैं, वे अपना एनआईएफटी एडमिट कार्ड 2021 संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट आज दोपहर 2 बजे के बाद से डाउनलोड कर सकेंगें.
14 फरवरी को आयोजित होगी NIFT Entrance Exam 2021:
एनआईएफ के एडमिशन 2021-22 शेड्यूल के मुताबिक लिखित प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2021 को किया जाएगा. यह परीक्षा देश के कुल 32 शहरों में आयोजित की जानी है. NIFT Entrance Exam 2021 ऑफलाइन मोड़ में होगी. इस परीक्षा के जरिए देश भर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा. कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण के तहत NIFT Entrance Exam 2021 का आयोजन निर्धारित और जरूर सावधानियों के साथ किया जाएगा.
आपको बतादें कि इस लिखित परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए परीक्षार्थियों को स्थिति परीक्षण, समूह चर्चा और साक्षात्कार में शामिल होना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI