National Institute of Fashion Technology Admit Card: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology) ने निफ्ट एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार (Applicant) ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (Online Entrance Exam) के लिए उपस्थित होंगे, वे निफ्ट की आधिकारिक साइट (Official Site) niftadmissions.in के माध्यम से एडमिट कार्ड (Admit Card) की जांच और डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. सभी यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों (UG/PG Courses) के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (Online Entrance Exam) 06 फरवरी 2022 को आयोजित होगी.
निफ्ट एडमिट कार्ड 2022 इस प्रकार करें डाउनलोड
- चरण 1: निफ्ट की आधिकारिक साइट (Official Site) nift.ac.in पर जाएं.
- चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध निफ्ट एडमिट कार्ड (Admit Card) लिंक पर क्लिक (Click) करें.
- चरण 3: लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट (Submit)पर क्लिक करें.
- चरण 4:आपका एडमिट कार्ड (Admit Card) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- चरण 5: एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड (Download) करें.
- चरण 6: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी (Hard Copy) अपने पास रखें.
HTET Result: हरियाणा टीईटी के नतीजे घोषित, यहां देखें
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) परीक्षा रिमोट प्रॉक्टेड मोड (Remote Proctored Mode) में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास दो उपकरण होने चाहिए - परीक्षा देने के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप और पीछे के लिए अतिरिक्त निगरानी के लिए एक एंड्रॉइड मोबाइल. सुचारू सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले लॉगऑन करना चाहिए. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार (Applicant) निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) देख सकते हैं.
UPSC Selection: हर साल कितने IAS अधिकारी भर्ती होते हैं? यहां देखें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI