NIFT Group C Recruitment 2021: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), श्रीनगर में ग्रुप सी के 18 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाएगा. अगर वे इस दौरान अच्छा काम करेंगे तो इंस्टिट्यूट की पॉलिसी के आधार पर उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए होगी भर्ती
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टेनो ग्रेड III के 1 पद, असिस्टेंट (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) के 1 पद, असिस्टेंट वार्डन (फीमेल) के 1 पद, मशीन मैकेनिक के एक पद लाइब्रेरी असिस्टेंट के 1 पद जूनियर असिस्टेंट के 2 पद, लैब असिस्टेंट (FD) के 1 पद, लैब असिस्टेंट (FC) के 1 पद, लैब असिस्टेंट (IT) के 1 पद, ड्राइवर के 1 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 7 पदों पर भर्ती की जाएगी.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2021 से शुरू होंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 21 जून 2021 है. फिलहाल इसकी परीक्षा की तारीख निर्धारित नहीं की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट फाइनेंस एंड अकाउंट्स के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. असिस्टेंट वार्डन (फीमेल) के पद पर आवेदकों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और 1 साल का अनुभव होना चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये आवेदन शुल्क है. SC-ST, दिव्यांग और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, श्रीनगर की आधिकारिक वेबसाइट https://nift.ac.in/srinagar/careers पर जाना होगा. यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI