NIOS 10th, 12th Exam Hall Ticket 2021: एनआईओएस 10वीं, 12वीं में शामिल होने केलिए एडमिट कार्ड का इंतजार करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं, 12वीं के जनवरी/फरवरी 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in. पर जारी किए गए हैं. जो स्टूडेंट्स 10वीं 12वीं की जनवरी / फरवरी में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं. वे अपने एडमिट कार्ड NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


स्टूडेंट्स यदि चाहें तो वे अपने एडमिट कार्ड नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.


Direct link to download NIOS 10th, 12th Exam Admit Card: क्लिक करें.


विदित है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल ने इससे पहले एनआईओएस 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए थे. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 12 जनवरी 2021 से 20 जनवरी 2021 तक आयोजित की जानी थी. जो मौजूदा समय में परीक्षाएं चल रही हैं.


अब थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एनआईओएस 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षा 22 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक चलेगी. थ्योरी परीक्षाएं सिर्फ एक पाली में दोपहर बाद 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक होंगी. इसके पहले यह परीक्षाएं अक्टूबर /नवंबर 2021 में आयोजित की जानी थी.


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने कहा है कि थ्योरी और प्रैक्टिकल की परीक्षाएं उन्हीं एग्जाम सेंटर पर आयोजित की जाएंगी जहां परीक्षार्थी ने एडमिशन के दौरान अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. परीक्षा ख़त्म होने के 6 वीक बाद इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा.


ऐसे डाउनलोड करें NIOS Admit Card 2021




  1. कैंडिडेट्स सबसे पहले एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट @ac.in पर जाएं.

  2. होम पेज पर दिए NIOS Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें.

  3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.

  4. इस पेज पर स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सबमिट बटन/लॉग इन पर क्लिक करें.

  5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI