NIOS Board Exams 2020 Dates Announced: यूनियन ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने नेशनल ओपेन स्कूल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी है. इस घोषणा के अनुसार ये परीक्षाएं 17 जुलाई 2020 से आरंभ होंगी. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूल की परीक्षाएं 24 मार्च से 24 अप्रैल के मध्य आयोजित होनी थी. लेकिन कोरोना और उससे बचाव के लिए हुए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से इन परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. तभी से स्टूडेंट नई तारीखों की प्रतीक्षा में थे. अंततः उनका यह इंतजार खत्म हुआ ओपेन स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख डिक्लेयर कर दी गयी. कंप्लीट डेटशीट देखने के लिये स्टूडेंट्स एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जिसका पता है www.nios.ac.in.
अन्य जानकारियां –
एचआरडी मिनिस्टर ने आगे बताया कि कक्षा 12 की फिजिक्स, हिस्ट्री, लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस तथा संस्कृत ग्रामर की परीक्षा 17 जुलाई को होगी और इसी के साथ परीक्षाएं आरंभ होंगी. परीक्षा तिथियों से लेकर अन्य किसी भी विषय में जानकारी पाने के लिये स्टूडेंट्स एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. दरअसल लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी बोर्ड्स की परीक्षाएं स्थगित हुयी थी.
शिक्षा के क्षेत्र में तो कोरोना ने तमाम बदलाव करा दिये जिनके बारे में पहले कोई सोच भी नहीं सकता था. इसी क्रम में नेशनल ओपेन स्कूल भी कोरोना के असर से अछूता नहीं रह सका और स्टूडेंट्स की सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुये यहां भी बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दी गयी थी. काफी समय बीतने के बाद जब लगभग सभी बोर्ड्स ने पेंडिंग परीक्षाओं के विषय में फैसला ले लिया है ऐसे में ओपेन स्कूल के स्टूडेंट्स के लिये भी यह खबर राहत पहुंचाने वाली होगी. अभी कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने भी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिये कक्षा दसवीं और बारहवीं की नई डेटशीट रिलीज़ की है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI