NIOS Class 10th & 12th Exams 2023 Date Sheet Released: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने क्लास दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 की डेटशीट रिलीज कर दी है. ये डेटशीट अप्रैल परीक्षाओं के लिए जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जो एनआईओएस के इन क्लासेस का 10वीं और 12वीं का एग्जाम दे रहो हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं. डिटेल्ड शेड्यूल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है, जिसका पता है – sdmis.nios.ac.in.


इन तारीखों पर होगी परीक्षा


शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कोर्सेस के लिए पब्लिक एग्जामिनेशन यानी थ्योरी पेपर्स का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाएगा. एग्जाम 06 अप्रैल 2023 से शुरू होंगे और 08 मई 2023 तक चलेंगे.


इस दिन तक जारी होंगे नतीजे


परीक्षा आयोजित होने के 6 हफ्ते बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे. माइग्रेशन कम ट्रांसफर सर्टिफिकेट और मार्कशीट कम सर्टिफिकेट एनआईओएस द्वारा इश्यू किए जाएंगे. ऐसा एनआईओएस संबंधित एआई के माध्यम से करेगा.


ऐसे चेक करें डेटशीट



  • डेटशीट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sdmis.nios.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर Notification नाम की टैब पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पेज पर इस लिंक पर जाएं - “Notification for Theory Exams of Secondary and Senior Secondary courses for April 2023 - All India Exam Centres”.

  • ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको पीडीएफ फाइल दिखेगी.

  • इस पीडीएफ फाइल से डेटशीट चेक कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी डिटेल में पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

  • यहां से आपको हर विषय की जानकारी मिल जाएगी.


डेटशीट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: India Post GDS परीक्षा के नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI