NIOS 10th-12th Exams 2023: परीक्षा शेड्यूल जारी, इन डेट्स पर होंगे एग्जाम और इस तारीख तक आएगा रिजल्ट
NIIOS Time Table 2023 Released: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखों का शेड्यूल जारी कर दिया है. जानिए पेपर कब से कब तक होंगे.
NIOS Class 10th-12th Exams 2023 Time Table Released: नेशनल ओपेन स्कूल से दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी खबर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग ने दसवीं और बारहवीं के अक्टूबर सेशन की परीक्षा तारीखें रिलीज कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की एनआईओएस की इन दोनों क्लास की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – nios.ac.in.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
एनआईओएस दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2023 का आयोजन 3 अक्टूबर 2023 से होगा और 8 नवंबर 2023 तक एग्जाम चलेंगे. जहां तक रिजल्ट की बात है तो परीक्षा आयोजित होने के सात हफ्तों के अंदर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
प्रैक्टिकल एग्जाम की क्या है तारीख
एनआईओएस थ्योरी की परीक्षाएं 3 अक्टूबर से होंगे जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 16 सितंबर 2023 से किया जाएगा. इस दिन से लेकर 1 अक्टूबर 2023 तक प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित किए जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
- एनआईओएस दसवीं और बारहवीं का परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nios.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर Examination/Result नाम का कॉलम दिखेगा इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको NIOS एग्जामिनेशन नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर आपको डेटशीट दिख जाएगी. अब आपको 10वीं या 12वीं जिस क्लास की डेटशीट देखनी है, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर डेटशीट खुलकर आ जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
- इसी हिसाब से अपनी परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दें.
- कुछ ही दिनों में एग्जाम का एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए और इस बारे में ताजा अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऊपर बतायी गई वेबसाइट चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें: SBI में 6 हजार पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI