NIOS Class 12th Result 2020 Declared: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने क्लास बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल परीक्षा दी हो, वे एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है results.nios.ac.in. कुछ समय पहले एनआईओएस ने रिजल्ट डिक्लेयर करने की तारीख और समय घोषित कर दिया था. ठीक उसी तारीख पर यानी आज रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है. इस समय एक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर कर रहे हैं इसलिए वेबसाइट दिक्कत कर सकती है. अगर वेबसाइट ठीक से न काम करे तो धैर्य रखें, लोड कम होने पर वेबसाइट खुद-ब-खुद सही काम करने लगेगी. वे स्टूडेंट्स जो वेबसाइट पर अपना रिजल्ट न देख पा रहे हों, वे एसएमएस से रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट –

एनआईओएस रिजल्ट 2020 देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी results.nios.ac.in पर जाएं.

यहां होमेपज पर एक लिंक दिया होगा ‘Senior Secondary Result 2020’ इस पर क्लिक करें.

इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पर अपना रोल नंबर डालें.

रोल नंबर डालते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

रिजल्ट देखें और चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

अन्य जानकारियां –

एनआईओएस बारहवीं की सभी विषयों की परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायी थी. दरअसल ये परीक्षाएं मार्च में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन कर दिया गया, जिससे कुछ विषयों की परीक्षा पेंडिंग हो गयी. कुछ समय बाद इन परीक्षाओं को जुलाई में आयोजित करने की बात कही गयी लेकिन जुलाई में भी ये परीक्षाएं नहीं हो पायीं क्योंकि कोरोना केसेस बढ़ते ही गए. अंततः इन पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल करने का फैसला लिया गया. यही नहीं इस साल का इवैल्युएशन प्रॉसेस भी कोरोना के कारण डिले हुआ और उसकी वजह से रिजल्ट भी देर से आए. यही नहीं एनआईओएस दसवीं के रिजल्ट अभी आना बाकी हैं. स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.

UPSC Results 2019: मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या ने भी पास की UPSC परीक्षा, टॉपर्स में आया नाम

Sarkari Naukri LIVE Updates: यहां जानें राज्य के किन सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI