NIOS Theory Exam 2024 Admit Card 2024 Released: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने क्लास 10वीं-12वीं के थ्योरी परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की अक्टूबर/नवंबर की परीक्षा में बैठ रहे हों वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एनआईओएस की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज हो गए थे और अब थ्योरी एग्जाम के भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए आपको नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है sdmis.nios.ac.in.
इन क्रेडेंशियल्स की पड़ेगी जरूरत
एनआईओएस 10वीं-12वीं के थ्योरी एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी यानी एनरोलमेंट नंबर की. पोर्टल पर जाकर अपने एडमिट कार्ड का टाइप सेलेक्ट करें और उसके बाद बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से अपर्णा यादव ने की कौन सी पढ़ाई, यहां पढ़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी?
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
एनआईओएस डेट शीट के मुताबिक क्लास 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 20 सितंबर से 7 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. इनके एडमिट कार्ड पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि एग्जाम वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ जरूर ले जाएं. इसके बिना उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
ये डिटेल कर लें चेक
एनआईओएस 10वीं और 12वीं के थ्योरी एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट उन्हें ठीक से देख लें कि इनमें सारे डिटेल ठीक प्रकार दिए हैं कि नहीं. जैसे स्टूडेंट का नाम, उसका रोल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, स्कूल का नाम, एनआईओएस एग्जाम की डेट, एग्जाम की टाइमिंग्स, एग्जाम सेंटर का एड्रेस, स्टूडेंट की फोटोग्राफ, स्कूल प्रिंसिपल का सिग्नेचर और एग्जाम की गाइडलाइंस वगैरह.
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, असिस्टेंट समेत इन पदों के लिए करें अप्लाई, पढ़ लें जरूरी डिटेल
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में यह भी लिखा है कि जिन कैंडिडेट्स ने अपनी फीस नहीं जमा की है उनका एडमिट कार्ड रिलीज नहीं किया गया है. जिन कैंडिडेट की फोटोग्राफ भी एनआईओएस के पास उपलब्ध नहीं है उनका एडमिट कार्ड भी रिलीज नहीं किया गया है. ये कैंडिडेट्स तुरंत अपने रीजनल सेंटर पर संपर्क कर लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
- एनआईओएस 10वीं-12वीं के थ्योरी एग्जाम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं sdmis.nios.ac.in पर.
- यहां अक्टूबर/नवंबर परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिक होमपेज पर आपको मिल जाएगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपनी डिटेल जैसे इनरोलमेंट नंबर वगैरह डालना होगा.
- डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI