नई दिल्लीः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग के संज्ञान में आया है कि कुछ झूठी वेबसाइट्स और अप्लीकेशन उनके नाम पर स्टूडेंट्स को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. वे उनके नाम का इस्तेमाल करके गलत जानकारी प्रेषित करते हैं. स्टूडेंट्स बहकावे में आकर सही और गलत के बीच में चुनाव नहीं कर पाते और ठगे जाते हैं.

NIOS का कहना है कि ये फेक वेबसाइट्स उनके होम पेज से सारा जरूरी डाटा कॉपी कर लेते हैं और खुद को असली बताकर उस चुराये डाटा को आगे बढ़ा देते हैं.

NIOS ने यह भी साफ किया है कि उनके संस्थान से संबंधित सभी जरूरी और विश्वसनीय जानकरियां केवल इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा किसी और वेबसाइट से डाटा कॉपी करने की आवश्यकता नहीं है. https://nios.ac.in

इसके साथ ही इन फेक वेबसाइट्स के विषय में इस साइट पर शिकायत की जा सकती है.

sap@nios.ac.in.

फेक वेबसाइट्‌स और अप्लीकेशंस की सूची काफी लंबी है. इस्तेमाल करने वाले को बस इतना ध्यान रखना है कि ऊपर दी गई वेबसाइट के अलावा किसी और पर विश्वास न करें, न ही उसका इस्तेमाल करें.

NIOS ने यह भी कहा कि किसी फेक एजेंसी या वेबसाइट ने अगर किसी आवेदक से किसी तरह का शुल्क वसूला तो वे इसके लिये कतई जिम्मेदार नहीं होंगे. किसी तरह के पसर्नल कांटेक्ट प्रोग्राम, असाइनमेंट या स्टडी मैटीरियल के लिये छात्रों से कोई राशि नहीं ली जाती है. यह NIOS के माध्यम से ही बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध कराया जाता है.

अगर कोई शुल्क मांगता है तो इसकी शिकायत जिला अधिकारी या NIOS में की जा सकती है.

फेक वेबसाइट्स और अप्लीकेशंस की सूची इस प्रकार है –

http://nios-ac.in

http://old-nios-ac.in/

http://www.nios.gen.in/

http://east.dpsbangalore.edu.in/nios-admissions/

http://Nios.ac.in-examresult.in

https://www.bholananda.org/national_institute_of_open_schooling_nios

NIOS The S G Network

NIOS Study Material, Devilsgroup

NIOS Study Material, HindiHelp Group

NIOS Books, SuperCop

NIOS All Books, Mukesh Kaushi

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI