NIRF Ranking 2021: IISc बेंगलुरु है देश की नंबर 1 यूनिवर्सिटी, यहां चेक करें टॉप 10 विश्वविद्यालयों की लिस्ट
NIRF रैंकिंग 2021 में टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में IISC बेंगलुरु को शीर्ष स्थान मिला है. वहीं जेएनयू वह बीएचयू विश्वविद्यालय क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा गुरुवार को जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क या NIRF में टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में IISC बेंगलुरु को शीर्ष स्थान मिला है. वहीं जेएनयू और बीएचयू विश्वविद्यालय क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं.ओवरऑल कैटेगिरी में IIT मद्रास ने रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल की है, जबकि IISc बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है, उसके बाद IIT बॉम्बे तीसरे स्थान पर है.
ये हैं देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी
- आईआईएससी, बेंगलुरु
- जेएनयू
- बीएचयू
- कलकत्ता विश्वविद्यालय
- अमृता विश्व विद्यापीठम
- जामिया
- मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर
- JU
- हैदराबाद विश्वविद्यालय
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
कॉलेज लिस्ट में दिल्ली का मिरांडा हाउस टॉप पर
इस वर्ष 11 कैटेगिरी के लिए लिस्ट जारी की गई है, जिसमें रिसर्च संस्थानों की एक नई कैटेगिरी शुरू की गई है. कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस ने लगातार पांचवें साल टॉप किया है. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन और चेन्नई के लोयोला कॉलेज ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
बता दे कि टॉप 10 कॉलेजों में से 5 डीयू से एफिलिएटेड हैं - मिरांडा हाउस (रैंक 1), लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (रैंक 2), सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली (रैंक 8), हिंदू कॉलेज (रैंक 9) और श्री राम कॉलेज वाणिज्य के लिए (रैंक 10).
ये भी पढ़ें
NEET UG 2021: NEET यूजी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड करने होंगे दोबारा डाउनलोड, जानें वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI