इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने आर्किटेक्चर के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) इंडिया रैंकिंग 2021 में रैंक 1 हासिल किया है. IIT रुड़की ने इस बार IIT खड़गपुर की पोजिशन छीन ली है और देश का नंबर 1 संस्थान बन गया है. ये रैंकिंग आज दोपहर करीब 12 बजे जारी की गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा NIRF की आधिकारिक साइट पर एक लाइव वेबकास्ट के माध्यम से NIRF रैंकिंग 2021 की घोषणा की गई.
IIT रुड़की के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी, कालीकट और IIT खड़गपुर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
आर्किटेक्चर के लिए NIRF रैंकिंग 2021 में हुआ काफी बदलाव
इस साल आर्किटेक्चर के लिए NIRF रैंकिंग 2021 में काफी बदलाव आया है. यह रैंकिंग कोविड-19 महामारी के कारण ऑनलाइन जारी की गई है. इसी वजह से इसमें देरी भी हुई है. वेबकास्ट में कॉलेजों की रैंकिंग के महत्व पर भी चर्चा की गई.
NIRF इंडिया रैंकिंग 2021- आर्किटेक्चर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी( IIT) रुड़की –1 रैंक
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट- 2 रैंक
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर – 3 रैंक
- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली – 4 रैंक
- पर्यावरण योजना और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिए केंद्र, अहमदाबाद- 5 रैंक
- भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, शिबपुर- अभी अनाउंस किया जाना है
ये सिर्फ टॉप 5 कॉलेज की लिस्ट है. आधिकारिक साइट पर जारी होने के बाद पूरी लिस्ट यहां अपडेट की जाएगी.
2015 में शुरू की गई थी NIRF इंडिया रैंकिंग
NITF रैंकिंग प्रणाली को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड किया गया है. ये रैंकिंग 2015 में शुरू की गई थी और 2016 में पहली रैंक की घोषणा की गई थी. पहली रैंकिंग के बाद से, श्रेणियों की संख्या चार से बढ़कर ग्यारह हो गई है.
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Result: जानें कब जारी होगा JEE मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम 2021, कैसे कर सकेंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI