NIRF Ranking 2021: लगातार तीसरे वर्ष IIT मद्रास बना भारत का बेस्ट इंस्टीट्यूट, 7 IITs ने बनाई टॉप 10 में जगह
NIRF Ranking 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने NIRF रैंकिंग 2021 जारी कर दी है. लगातार तीसरे वर्ष IIT मद्रास लिस्ट में टॉप पोजिशन पर बना हुआ है. वहीं IISc बेंगलुरु ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT मद्रास) नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2021 में टॉप रैंक हासिल करते हुए भारत में बेस्ट संस्थान बन गया है. लगातार तीसरे वर्ष IIT मद्रास ने टॉप पोजिशन पर बना गुआ है. आईआईटी मद्रास को NIRF रैंकिंग 2021 में 'ओवरऑल' और 'इंजीनियरिंग' कैटेगिरी में भारत में नंबर एक का स्थान मिला है. IITs ने फिर से लिस्ट में बड़ा स्कोर किया है, जिसमें सात IITs ने लिस्ट में पोजिशन हासिल की है.
IISc बेंगलुरु ओवरऑल रैंकिंग में है दूसरे पायदान पर
IISc बेंगलुरु ने देश के बेस्ट इंस्टीट्यूट्स में से एक के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है और ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. वहीं टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में IIT बॉम्बे तीसरे पायदान पर है. IIT दिल्ली, IIT कानपुर और IIT खड़गपुर को क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रखा गया है. वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने नौवीं और दसवीं रैंक हासिल की है.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की है NIRF रैंकिंग
गौरतलब है कि एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की घोषणा आज यानी 9 सितंबर को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअली की है. बता दें कि रैंकिंग फ्रेमवर्क 5 व्यापक जेनरिक ग्रुप्स ऑफ पैरामीटर पर संस्थानों का मूल्यांकन करता है. इनमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज (TLR), रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस (RP), ग्रेजुएशन आउटकम (GO), आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी (OI) और परसेप्शन (PR) शामिल हैं. मापदंडों के इन पांच व्यापक समूहों में से प्रत्येक के लिए दिए गए अंकों के कुल योग के आधार पर रैंक दी जाती है.
एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2015 में शुरू की गई थी और 2016 में पहली रैंक की घोषणा की गई थी. पहली रैंकिंग के बाद से, श्रेणियों की संख्या चार से बढ़कर ग्यारह हो गई है.
ये भी पढ़ें
JEE Main Session 4 Result: जानें कब जारी होगा JEE मेन सेशन 4 परीक्षा परिणाम 2021, कैसे कर सकेंगे चेक
AP EAMCET 2021: आंध्र प्रदेश EAMCET 2021 का परिणाम घोषित, इन स्टेप्स से करें रिजल्ट चेक और डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI