अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने लगातार चौथी बार राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF 2021) में मेडिकल कैटेगिरी में टॉप रैंक हासिल की है. वहीं PFIMER चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है.
केद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को एनआईआरएफ की वेबसाइट से वेबकास्ट के जरिए रैंकिंग जारी की थी. मेडिकल के अलावा डेंटल और फार्मेसी कॉलेजों के लिए भी अलग रैंकिंग की घोषणा की गई है.
NIRF रैंकिंग 2021 के मुताबिक ये है देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
- एम्स दिल्ली (AIIMS)
- पीजीआईएमईआर,चंडीगढ़
- क्रिश्चिन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (बेंगलुरु)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बेंगलुरु
- संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
- बीएचयू, वाराणसी
- JIPMER, पुडुचेरी
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
फार्मेसी कैटेगिरी में दिल्ली का जामिया हमदर्द नंबर 1 की पोजिशन पर
फार्मेसी कैटेगिरी में, टॉप पोजिशन पर दिल्ली का जामिया हमदर्द है, इसके बाद पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ और बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (बिट्स), पिलानी है.
NIRF रैंकिंग 2021 टॉप 5 डेंटल कॉलेज
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, उडुपी
- डॉ. डी.वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे
- सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई
- मौलाना आजाद दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान, दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
बता दें कि रैंकिंग 11 कैटेगिरी के तहत घोषित की गई है. इनमें रिसर्च, ओवरऑल, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, कॉलेज, प्रबंधन, फार्मेसी, चिकित्सा, वास्तुकला, दंत चिकित्सा और कानून शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI