NIRF Ranking 2022 List : शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को NIRF (National Institutional Ranking Framework ) रैंकिंग 2022 जारी कर दी हैं. देश में उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एनआईआरएफ रैंकिंग को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 9 कैटेगरी में साझा किया है. भारत की टॉप यूनिवर्सिटी, टॉप इंजीनियरिंग, रिसर्च इंस्टीट्यूट, टॉप मैनेजमेंट, टॉप मेडिकल, लॉ, फार्मेसी, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर कॉलेजों की लिस्ट जारी की है.
IIT-मद्रास इस साल भी शिक्षा के संस्थानों और इंजीनियरिंग श्रेणियों में प्रथम स्थान बनाए रखने में कामयाब रहा, IIT मद्रास देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ संस्थान वहीं IISc बेंगलुरु ने यूनिवर्सिटी कैटेगरी में टॉप किया है. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (DU)के मिरांडा हाउस को कॉलेज कैटेगरी में पहला स्थान मिला है. इस साल NIRF रैंकिंग में देश भर के कुल 7254 उच्च शिक्षण संस्थानों ने रैंकिंग के लिए नामांकन किया वहीं पिछले साल 6272 संस्थानों ने ही नामांकन किया था.
NIRF Rankings 2022: बेस्ट रिसर्च कैटेगरी
IISc रिसर्च के मामले में सभी इंस्टीट्यूट को पछाड़ चुका है. दूसरे स्थान पर IIT मद्रास और तीसरे स्थान पर IIT दिल्ली है.
देश के टॉप डेंटल कॉलेजों की लिस्ट
- सवीता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस, चेन्नई
- मनीपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस
- डॉ डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
- मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
- एबी शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज
- मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मैंगलोर
- एसआरएम डेंटल कॉलेज
- गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, नागपुर
- शिक्षा `ओ` अनुसन्धान
इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी रुड़की
- आईआईटी गुवाहाटी
- एनआईटी त्रिची
- आईआईटी हैदराबाद
- एनआईटी कर्नाटक
टॉप फार्मेसी कॉलेज
- जामिया हमदर्द
- निपर हैदराबाद
- पंजब विश्वविद्यालय
- NIPER मोहाली
- बिट्स पिलानी
- JSS इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी
- ICT मुंबई
- JSS कॉलेज ऑफ फार्मेसी
टॉप मैनेजमेंट कॉलेज
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट अहमदाबाद
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट बैंगलोर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट ,बंगाल
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी , दिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट , केरल
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट , लखनऊ
एनआईआरएफ रैंकिंग 2022
- आईआईएससी बैंगलोर
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया
- जादवपुर विश्वविद्यालय
- अमृता विश्व विद्या पीठ
- बीएचयू
- मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी
- कलकत्ता विश्वविद्यालय
- वीआईटी
- हैदराबाद विश्वविद्यालय
पिछले वर्ष से NIRF रैंकिंग की तुलना
पिछले वर्ष की बात करें तो NIRF इंडिया रैंकिंग में, IIT मद्रास ने ओवरऑल और इंजनरिंग श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त किया था. एम्स दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिया गया था, NLSIU बेंगलुरु को टॉप कानून संस्थान के रूप में रखा गया था. पिछले वर्ष मैनेजमेंट कैटेगरी में IIM अहमदाबाद टॉप पर था वहीं आर्किटेक्चर कैटेगरी में IIT रुड़की टॉप स्थान हासिल करने में कामयाब हुआ था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI