NIRF Ranking 2022 List: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज शुक्रवार को भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 जारी कर दी. कैटेगरी वाइज बेस्ट इंस्टीट्यूट की लिस्ट जारी की गई है. ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास ने पिछले साल की तरह इस बार भी अपना स्थान कामय रखा है. वहीं आईआईएससी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर आईआईटी दिल्ली है. हालांकि यह पहली बार नहीं है, इसके पहले भी आईआईटी मद्रास छह बार फर्स्ट नंबर पर ही काबिज रहा है. बता दें कि पिछले कई सालों से यह संस्थान अपनी जगह पर डटे हुए हैं.
यहां देखें ओवरऑल टॉप 10 संस्थान की सूची
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
ये हैं देश के टॉप-10 कॉलेज
- मिरांडा हाउस
- हिंदू कॉलेज
- प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली
- पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर
- आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता
- रामकृष्ण मिशन, हावड़ा
- किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली
मेडिकल और फार्मेसी में दिल्ली के एम्स को और जामिया हमदर्द को क्रमश: पहला स्थान मिला है. दिल्ली का मिरांडा हाउस कॉलेज बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में नंबर एक पर है. बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात की जाए तो आईआईटी मद्रास ही नबंर एक पर है. आईआईएम अहमदाबाद बेस्ट बी स्कूल और NLSIU Bangalore को बेस्ट स्कूल बताया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI