NIRF Ranking 2023: IIT मद्रास है देश का टॉप संस्थान, देखें टॉप-10 में किस-किस का है नाम?
NIRF Rankings 2023 Released: एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी गई है. इस साल आईआईटी मद्रास ने टॉप किया है और आईआईएससी बैंगलोर ने दूसरा स्थान पाया है. देखते हैं लिस्ट में और किस-किस का नाम है.
![NIRF Ranking 2023: IIT मद्रास है देश का टॉप संस्थान, देखें टॉप-10 में किस-किस का है नाम? NIRF Ranking 2023 OUT IIT-Madras IISc Bangalore Top Educational Institutes in India NIRF Ranking 2023: IIT मद्रास है देश का टॉप संस्थान, देखें टॉप-10 में किस-किस का है नाम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/9553625caf31ba31da0b5145208d29801675076084666617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NIRF Rankings 2023 Releaed: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क, एजुकेशन मिनिस्ट्री ने इस साल की एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की रैंकिंग जारी कर दी है. शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री ने डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने एनआईआरएफ रैंकिंग रिलीज की है. इसके मुताबिक इस साल आईआईटी मद्रास ने टॉप पोजीशन पायी है. सेकेंड रैंक पर आईआईएससी बैंगलोर है और तीसरी पोजीशन मिली है आईआईटी दिल्ली को. ये लिस्ट इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, एबमीए वगैरह के अलावा टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस की जारी हुई है. ये रैंकिंग कुल 12 कैटेगरीज के लिए जारी हुई है. यहां देखें लिस्ट.
ये हैं टॉप संस्थान
- आईआईटी, मद्रास
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर
- आईआईटी, दिल्ली
- आईआईटी, बॉम्बे
- आईआईटी, कानपुर
- एम्स, नई दिल्ली
- आईआईटी, खड़गपुर
- आईआईटी, रुड़की
- आईआईटी, गुवाहटी
- जेएनयू, नई दिल्ली
टॉप तीन यूनिवर्सिटी कौन सी हैं
इस बार की टॉप तीन यूनिवर्सिटी ये हैं.
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
- जेएनयू
- जामिया मिलिया इस्लामिया
मेडिकल कॉलेज की लिस्ट नही बदली
एनआईआरएफ रैंकिंग में इस बार मेडिकल कॉलेज की लिस्ट नहीं बदली है. जिन्होंने पिछली बार टॉप तीन पोजीशन पायी थी उन्होंने ही इस बार भी टॉप तीन पोजीशन पायी हैं.
- एम्स दिल्ली
- पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
- क्रिस्टियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर.
एग्रीकल्चर की टॉप यूनिवर्सिटी ये हैं
- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
- राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
- पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
- तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयम्बटूर.
ये हैं टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट
- भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)