NIRF Ranking 2023: यूनिवर्सिटी रैंकिंग में नंबर 1 पर रहा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु, देखें टॉप 10 लिस्ट
NIRF Ranking 2023 List: इस वर्ष NIRF की टॉप यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 10 में तीन निजी संस्थान शामिल हैं. इसके अलावा टॉप 10 में यूपी से बीएचयू और एएमयू शामिल हैं.
NIRF Ranking 2023 Top Universities List: आज नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग शिक्षा और विदेश राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह की तरफ से जारी की गईं. ये रैंकिंग आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर मौजूद है. ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो आईआईटी मद्रास नंबर -1 पर है. जबकि यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु रहा.
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. तब इस रैंकिंग के लिए तीन हजार से ज्यादा संस्थानों ने भाग लिया था. जो संख्या अब बढ़कर 8 हजार के पार पहुंच गई है. इस साल टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु नंबर रहा है. जबकि दूसरे स्थान पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली ने अपनी जगह बनाई है. वहीं, तीसरे स्थान पर जामिया मिलिए इस्लामिया, नई दिल्ली रहा है.
यूनिवर्सिटी रैंकिंग में चौथे स्थान पर जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता है. पांचवें स्थान पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय रहा है. छटवां स्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल को प्राप्त हुआ है. जबकि सातवें नंबर पर अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर काबिज है. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर 8वें स्थान पर रहा. जबकि इस साल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग में 9वें नंबर पर है और यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद 10वें स्थान पर है.
तीन प्राइवेट यूनिवर्सिटी टॉप 10 में
यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल टॉप 10 तीन निजी विश्वविद्यालय रहे हैं. जोकि अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल और वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वेल्लोर हैं. अमृता विश्व विद्यापीठम और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन पिछले वर्ष की रैंकिंग में भी टॉप 10 में थे जबकि वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने इस बार टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI