NIRF Ranking 2024: इनोवेशन कैटेगरी में आईआईटी बॉम्बे ने मारी बाजी, ये संस्थान रहे दूसरे और तीसरे स्थान पर
Top Institute In Innovation Category: एआईआरएफ रैंकिंग 2024 रिलीज कर दी गई है. इनोवेशन कैटेगरी में आईआईटी बॉम्बे को पहला स्थान मिला है. बाकी ज्यादातर पायदानों पर भी कोई न कोई आईआईटी है.
NIRF Ranking 2024 For Innovation Category: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 कल जारी किया गया है. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा अलग-अलग संस्थानों को रैंकिंग दी गई है. बाकी कैटेगरीज के अलावा इनोवेशन कैटेगरी में इस बार किन संस्थानों को स्थान मिला है. कौन टॉप पर रहा और लिस्ट के बाकी नाम कौन से हैं? जानते हैं.
आईआईटी बॉम्बे ने किया टॉप
इस लिस्ट में यानी एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 इनोवेशन कैटेगरी में सबसे ऊपर आईआईटी बॉम्बे का नाम है. मुंबई, महाराष्ट्र के इस इंस्टीट्यूट को पहला स्थान मिला है. इसके बाद दूसरे पायदान पर रहा आईआईटी मद्रास. चेन्नई, तमिलनाडु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने दूसरा स्थान पाया है.
लिस्ट के बाकी नाम कौन से हैं
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 इनोवेशन कैटेगरी में लिस्ट में आने वाले ज्यादातर नाम आईआईटी के हैं. अलग-अलग आईआईटीज ने सूची में जगह बनाई है. इतना ही नहीं टॉप से लेकर 9 पायदान तक एक संस्थान को छोड़कर बाकी केवल आईआईटीज का कब्जा रहा. ये रहे बाकी संस्थानों के नाम –
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हैदराबाद, तेलंगाना
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु, कर्नाटक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की, उत्तराखंड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली, दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मंडी, हिमाचल प्रदेश
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर, वेस्ट बंगाल
अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई, तमिलनाडु.
ये संस्थान क्रमश: एक से दस के पायदान पर रहे.
कैसे होता है चयन
कल से हम लागातार ये तो सुन रहे हैं कि रैंकिंग में कौन सा संस्थान किस स्थान पर रहा पर इस बारे में ज्यादा बात नहीं हो रही कि इनके चुनाव का आधार क्या होता है. हम इसे साफ कर देते हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग के तहत किसी संस्थान को बहुत से बिंदुओं पर परखा जाता है और उसके बाद रैंक लिस्ट रिलीज होती है. इनमें से मुख्य इस प्रकार हैं.
टीचिंग, लर्निंग एंड रिर्सोसेज – फैकल्टी- स्टूडेंट रेशियो, फैकल्टी जिनके पास पीएचडी हो, इंडियन नॉलेज सिस्टम में वो कोर्स कब इंट्रोड्यूस हुआ, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच और समावेशिता व परसेप्शन.
नोट कर लें काम कि वेबसाइट
इस रैंकिंग में कौन से कॉलेज या यूनिवर्सिटी को कौन सा स्थान मिला है, इस बारे में डिटेल में जानने के लिए आप एनआईआरएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां से आपको सारे डिटेल विस्तार से पता चल जाएंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – nirfindia.org. इतना ही नहीं आप यहां से इस साल के अलावा पिछले सालों की रैंकिंग की भी जानकारी कर सकते हैं. कुल 16 कैटेगरीज में संस्थानों को रैंक किया जाता है.
यह भी पढ़ें: मेडिकल की पढ़ाई के लिए ये संस्थान हैं टॉप पर, देखें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI