NIRF Ranking 2024: नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की घोषणा की गई है. यूनिवर्सिटी कैटेगरी में हायर एजुकेशन के लिए बात की जाए तो भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरु विश्वविद्यालय टॉप पर है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली को दूसरा स्थान और जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली को तीसरा स्थान मिला है. जबकि  अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ आठवें स्थान पर रहा है.


​साल 2015 से शिक्षा मंत्रालय ​की तरफ से हर साल उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी ​की जा रही है. ​ये रैंकिंग ​अलग-अलग मानकों के आधार पर दी जाती है. ​इनमें टीचिंग लर्निंग रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूजिविटी ​आदि शामिल हैं. 


NIRF Ranking: वर्ष 2023 में ऐसी थी रैंकिंग 


साल 2023 की रैंकिंग की बात की जाए तो यूनिवर्सिटीज में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु नंबर 1 पर रहा. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान हासिल किया था. तीसरे नंबर पर जामिया मिलिया इस्लामिया था. वहीं, जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता को चौथा और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ था.


NIRF Ranking 2024: हायर एजुकेशन कैटेगरी में टॉप पर रहे ये संस्थान



  • भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु

  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

  • मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल

  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी

  • दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली

  • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर

  • अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़

  • जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता

  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर


NIRF Ranking 2024: क्या बोली एएमयू की वीसी?

एएमयू की वीसी प्रो नईमा खातून ने भारत सरकार की तरफ से आयोजित सबसे प्रतिष्ठित रैंकिंग सर्वेक्षण में विश्वविद्यालय की बेहतर रैंकिंग पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय बिरादरी के सभी वर्गों के अथक प्रयासों और कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिसने विश्वविद्यालय को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में ऊपर की ओर बढ़ने में मदद की.


NIRF Ranking 2024: ओवरऑल आईआईटी मद्रास टॉप पर


NIRF रैंकिंग 2024 कैटेगरी के अनुसार जारी की गई है. इसमें ओवरऑल के साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, आर्ट्स, कॉमर्स, मैनेजमेंट समेत कई कैटेगरी में यूनिवर्सिटी/ कॉलेजों को रैंकिंग दी जाती है. इस बार ओवरऑल कैटेगरी में पिछले कई वर्षों की तरह आईआईटी मद्रास टॉप पर रहा.


NIRF Ranking 2024: ओवरऑल कैटेगरी में ​टॉप पर ये संस्थान 



  • आईआईटी मद्रास

  • आईआईएससी बेंगलुरु

  • आईआईटी मुंबई

  • आईआईए दिल्ली

  • आईआईटी कानपुर

  • AIIMS दिल्ली

  • IIT खड़गपुर

  • IIT रूड़की

  • IIT गुवाहाटी

  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)


यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2024:​ NIRF रैंकिंग में JNU और जामिया को मिला ये स्थान, टॉप पर रहा ये संस्थान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI