मुंबई: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने वर्चुअल ग्रेजुएशन सेरेमनी में आईबी डिप्लोमा क्लास-2020 को संबोधित किया. ग्रेजुएशन सेरेमनी के मौके पर उन्होंने कहा कि यह दिन सभी के लिए काफी स्पेशल होता है. इस दिन स्टूडेंट्स अपने पीछे की यादों को ताजा करते हैं और आने वाले कल के लिए उम्मीद करते हैं.
ग्रेजुएशन सेरेमनी में 2020 की आईबी डिप्लोमा क्लास को संबोधित करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि 2020 का साल सभी के लिए काफी चुनौती वाला रहा है लेकिन इस महामारी से आप सभी उभर आए हैं और एकसाथ हैं. मैं आशा करती हूं कि हम लोग आगे भी साथ रहें. हमें हर पल का आनंद लेना चाहिए.
विश्व को जरूरत
नीता अंबानी ने स्टूडेंट्स को कहा कि विश्व को आपकी जरूरत है. बदलाव को अपनाने के लिए दुनिया को आपके कौशल और बुद्धि की दरकार है. मैं ग्रेजुएट हो रही क्लास 2020 को दिल से शुभकामनाएं देना चाहती हूं, साथ ही उनके माता-पिता को बधाई देना चाहती हूं कि उन्होंने साल 2020 में हम पर भरोसा बनाए रखा.
इस मौके पर नीता अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के स्टाफ को भी शुक्रिया अदा किया. नीता अंबानी ने कहा कि इन लोगों के बिना स्कूल इतना आगे नहीं बढ़ पाता. सभी टीचर्स को गाइडेंस के लिए धन्यवाद.
यह भी पढ़ें:
मुकेश अंबानी ने ट्रैफिक सिग्नल पर नीता को किया था प्रपोज, बहुत फिल्म है कहानी
In Pics: नीता अंबानी के ड्राइवर की है इतनी सैलरी, इस पैकेज में खरीद सकते हैं कई लग्जरी गाड़ियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI