NTA Releases NITTT Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. ये प्रवेश-पत्र फरवरी एग्जाम के हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे एनआईटीटीटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - nittt.nta.ac.in. इस वेबसाइट पर एनआईटीटीटी एडमिट कार्ड 2023 का लिंक मिल जाएगा. यहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इस्तेमाल करना होगा. परीक्षा का आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 के दिन किया जाएगा. पेपर दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10 से दोपहर 1 बजे की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक की.


पेपर कुल तीन घंटे यानी 180 मिनट का होगा और पेपर में कुल 100 प्रश्न आएंगे. ये प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस टाइप के होंगे. अन्य डिटेल आधिकारिक वेबसाइट से पा सकते हैं.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी nittt.nta.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा – NITTT 2023 Admit Card. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि डालने होंगे.

  • डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड एनआईटीटीटी पोर्टल पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • ये भी जान लें कि परीक्षा का आयोजन रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में होगा. इसलिए कैंडिडेट्स को एग्जाम देने के लिए किसी सेंटर पर नहीं जाना होगा. वे अपनी लोकेशन पर ही लैपटॉप या पीसी से पेपर दे सकते हैं.

  • किसी प्रकार के सवाल या परेशानी का हल जानने के लिए एनटीए की हेल्प डेस्क पर फोन कर सकते हैं जिसका नंबर है – 011 – 4075 90000 या 011 6922 7700.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: SGPGI में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI