AILET 2020 Exam Date Announced: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेस टेस्ट 2020 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 26 सितंबर 2020 को आयोजित होगी. परीक्षा आयोजन का समय है सुबह 11 से 12.30 बजे का. यह परीक्षा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के लॉ कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, ऑल इंडिया लॉ एंट्रेस टेस्ट 2020 का संचालन करेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले यह परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना से उपजे भयावह हालतों को देखते हुए इसे कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया और इसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में तब्दील कर दिया गया. उस समय तय हुआ कि यह परीक्षा नये पैटर्न पर विभिन्न सेंटर्स में 29 अगस्त 2020 को आयोजित होगी लेकिन दूसरी बार भी परीक्षा तय समय पर नहीं हो पायी और उसे फिर टालना पड़ा. हालांकि अब इस परीक्षा के लिए फिर से तारीख की घोषणा हुई है.
क्या लिखा है नोटिस में –
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा जारी नोटिस की अगर बात करें तो उसमें दिया है कि, ‘नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा ऑफर किए जाने वाले बीए.एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा. यह टेस्ट 26 सितंबर दिन शनिवार को सुबह 11 से 12.30 के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में देशभर के विभिन्न सेंटर्स जिनकी संख्या सौ से ऊपर है, में आयोजित होगा.’
जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड –
ऑल इंडिया लॉ एंट्रेस टेस्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुआ है पर ऐसी सूचना है कि एडमिट कार्ड और परीक्षा की गाइडलाइंस के अलावा बाकी सभी जानकारियां जल्द ही रिलीज की जाएंगी. एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित सभी डिटेल्स दिए होंगे जैसे कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर आदि. स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि इस बारे में विस्तार से और ताजा जानकारियां पाने के लिए एनएलयूडी की वेबसाइट चेक करते रहें. इन दोनों वेबसाइट्स का इस्तेमाल इस काम के लिए कर सकते हैं – nationallawuniversitydelhi.in और www.nludelhi.ac.in.
NBE ने MBBS पास स्टूडेंट्स के लिए लांच किया दो साल का नया पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम
NEET 2020, JEE Main: ओडिशा सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए फ्री ट्रांसपोर्टेशन और एकोमडेशन का किया इंतजाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI