NMAT 2020 Exam Schedule Released: ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल ने एनएमएटी परीक्षा 2020 का शेड्यूल घोषित कर दिया है. इस साल के इस एमबीए एंट्रेंस एग्जाम को जो भी कैंडिडेट्स दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल डिटेल में देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – nmat.org. इस बार के एग्जाम शेड्यूल की खासियत यह है कि इस बार कैंडिडेट्स को एग्जाम विंडो 88 दिनों के लिए खुली मिलेगी. इसकी शुरुआत होगी 04 नवंबर 2020 से. एनएमएटी परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 सितंबर से आरंभ होंगे. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी कैंडिडेट्स को nmat.org पर जाना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें एनएमएटी का पूरा नाम एनएमआईएमएस है, जिसका फुल फॉर्म है नारसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट. यह परीक्षा एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होती है और एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. इसका स्कोर 30 संस्थान स्वीकार करते हैं. इस बार कैंडिडेट्स को यह सुविधा दी जा रही है कि वे चाहें तो टेस्ट सेंटर आकर परीक्षा दें या अपने घरों से ही ऑनलाइन मोड में परीक्षा दें. 04 नवंबर से आरंभ होने वाली यह परीक्षा 30 जनवरी 2021 तक चलेगी.
अन्य जानकारियां –
इस बार एनएमएटी परीक्षा 2020 के लिए 66 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इनमें से 52 सेंटर भारत के विभिन्न शहरों में हैं और चार विदेश में हैं. इस बार के परीक्षा पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जो इस प्रकार हैं. इस बार परीक्षा दो मोड्स में आयोजित होगी. स्टूडेंट चाहें तो घर से परीक्षा दें और चाहें तो टेस्ट सेंटर जाकर. इसके अलावा इस बार एनएमएटी परीक्षा की टेस्ट विंडो अधिक दिन तक खुली रहेगी वरना पिछले साल तक यह विंडो 75 दिनों में बंद हो जाती थी जबकि इस बार 88 दिनों में होगी. हालांकि रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने का समय इस बार घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
HP TET 2020 परीक्षा की प्रोविजनल ‘आंसर की’ रिलीज, यहां से करें डाउनलोड
IAS Success Story: छोटे से गांव से IAS बनने तक, संघर्षों से भरा था अनिल का यह सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI