NMMSS Scholarship Application: केंद्र सरकार की NMMSS स्कीम के लिए अप्लाई करने की कल यानी 31 अक्टूबर 2022 आखिरी तारीख है. 'राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना' के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के टैलेंटेड स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है ताकि 8वीं क्लास में उनका ड्रॉप आउट रोका जा सके और उन्हें सेकेंडरी स्टेज तक अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
जानें कौन कर सकता है आवेदन
जिन छात्रों के के माता-पिता के सालाना इनकम 3,50,000 रुपये से कम है उन छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है. स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्रों को 7वीं क्लास कम से कम 55 फीसदी अंक लाना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को इसमें 5 पर्सेंट की छूट मिलती है. आईएनओ लेवल (एल1) के वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर, 2022 है और डीएनओ लेवल (एल2) के वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है.
जानें कितना कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं क्लास के 1 लाख बच्चों को हर साल स्कॉलरशिप दी जाती है ताकि वे 10वीं से लेकर 12वीं क्लास तक लगातार पढ़ाई करते रहें. स्कॉलरशिप का ये पैसा सालाना 12000 रुपये होता है.
उत्तराखंड में असिस्टेंट एकाउंटेंट के पद पर बंपर वैकेंसी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सहायक लेखाकार परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट तारीख 17 नवंबर है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 नवंबर, 2022 तक या उससे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग उत्तराखंड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकारों के 661 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चला रहा है.
यह भी पढ़ें- DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली में शिक्षक सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, जानें खास बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI