NMMSS Scholarship 2024-25: पैसे की कमी से न रुके पढ़ाई, इस तारीख के पहले करें इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई
NNMSS Scholarship Registration: नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इस तारीख तक फॉर्म भर सकते हैं.
NNMSS Scholarship 2024-25 Registration Date Extended: मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 के लिए आवेदन करने का एक और मौका दिया है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर दें. अब 30 सितंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है. ये स्कॉलरशिप इकोनॉमिकली डिस्डएवांटेज्ड स्टूडेंट्स के लिए है. इससे जुड़े जरूरी डिटेल यहां पढ़ें.
हर साल एक लाख स्कॉलरशिप
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन हर साल एक लाख एनएमएमएस स्कॉलरशिप देती है. ये क्लास 8वीं के स्टूडेंट्स के लिए है जो योग्य होने के बावजूद पैसे की कमी से पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं. क्लास 8 पास करके नौवीं में जाने वाले कैंडिडेट्स को ये स्कॉलरशिप दी जाती है. इसके साथ ही क्लास 10 से 12 में स्कॉलरशिप को रिन्यू भी कराया जा सकता है. स्टेट गवर्नमेंट, गर्वनमेंट ऐडेड स्कूल और लोकल स्कूलों को ये स्कॉलरशिप दी जाती है.
कौन कर सकता है आवेदन
इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने क्लास 8वीं मिनिमम स्कोर के साथ पास की हो. ये जनरल कैंडिडेट्स के लिए 55 फीसदी और एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए 50 फीसदी है. इसके साथ ही जरूरी है कि एप्लीकेंट की फैमिली इनकम सभी साधनों से मिलाकर साल की 3,50,000 से ज्यादा न हो.
कितनी मिलती है राशि
इस स्कॉलरशिप के लिए सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को कितनी राशि मिलेगी ये उसकी क्लास और कास्ट पर निर्भर करता है. इसके अनुरूप एमाउंट में अंतर होता है. जैसे क्लास 9वीं के जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को साल के 12,000 और एससी/एसटी स्टूडेंट्स को साल के 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. वहीं दसवीं में जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स का यही एमाउंट रहता है बस एससी/एसटी कैंडिडेट्स को साल के 57,000 रुपये मिलते हैं.
कैसे होता है सेलेक्शन
एलिजिबिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरते हैं. इसके बाद इन्हें इंट्रेंस टेस्ट देना होता है. ये टेस्ट स्टेट लेवल का होता है और एजुकेशन डिपार्टमेंट या एससीईआरटी द्वारा आयोजित कराया जाता है. परीक्षा ऑफलाइन होती है और सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – scholarships.gov.in.
- यहां जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको एक यूनिक 14 डिजिट का नंबर मिलेगा जो आपके आधार से लिंक्ड होगा.
- इसके बाद आप बताए गए प्रारूप में आवेदन पत्र भरें.
- सभी डिटेल्स ठीक से डालें और डॉक्यूमेंट्स भी जमा करें. इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें.
- इतना करने के बाद कंफर्मेशन पेज की कॉपी निकालकर अपने पास रख लें. ये आगे आपके काम आएगी.
यह भी पढ़ें: IIT JAM 2025 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस तारीख तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI