दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों को नहीं देनी होगी परीक्षा, ऐसे मिलेंगे अंक
Directorate Of Education, Delhi ने बड़ी घोषणा करते हुए साफ किया है कि दिल्ली के कक्षा तीन से आठ तक के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी. इसके स्थान पर उन्हें वर्कशीट्स और असाइनमेंट्स के बेसिस पर मार्क्स दिए जाएंगे.
No Offline Exams For Class 3 To 8 In Delhi Schools: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एक बड़ी घोषणा करते हुए स्टूडेंट्स को राहत पहुंचायी है. इस घोषणा के अंतर्गत दिल्ली के कक्षा तीन से आठ तक के स्टूडेंट्स की ऑफलाइन परीक्षाएं नहीं होंगी. इसके स्थान पर उन्हें दूसरे तरीकों से मूल्यांकन की सुविधा दी जाएगी. दरअसल कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यहां के क्लास 3 से 8 तक के स्टूडेंट्स को वर्कशीट्स और असाइनमेंट्स के आधार पर अंक मिलेंगे.
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए असेसमेंट की नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इन गाइडलाइंस के अंतर्गत ही परीक्षाएं न कराने का निर्णय लिया गया है. परीक्षाओं की जगह स्टूडेंट्स को विभिन प्रोजेक्ट्स आदि के आधार पर जज किया जाएगा.
जिनके पास नहीं है डिजिटल एक्सेस -
निदेशालय ने यह भी साफ किया है कि वे स्टूडेंट्स जिनके पास डिजिटल एक्सेस नहीं है यानी इंटरनेट, कंप्यूटप, लैपटॉप आदि की व्यवस्था नहीं है, उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे स्टूडेंट्स अपने पैरेंट्स के हाथ हार्डकॉपी के फॉर्म में असाइनमेंट्स और वर्कशीट्स जमा कर सकते हैं. यहां भी स्टूडेंट्स को इस काम के लिए हाजिर नहीं होना है. उनकी जगह उनके माता-पिता सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूल जाकर उनका असाइनमेंट सबमिट कर सकते हैं.
कक्षा 9 और 11 की स्थिति अभी नहीं है साफ –
जहां दिल्ली सरकार ने क्लास तीन से आठ तक के लिए परीक्षा के विषय में खुलकर जानकारी दे दी है, वहीं क्लास 9 और 11 के लिए अभी किसी प्रकार का नोटिस जारी नहीं किया गया है. दरअसल इस साल कोरोना के कारण क्लासेस जैसे संचालित होनी थी, वैसे नहीं हो पाईं और पढ़ाई का भी अच्छा नुकसान हुआ. इन बिंदुओं पर विचार करते हुए सरकार ने परीक्षा की जगह असेसमेंट कराने का फैसला लिया है.
यह निर्णय दिल्ली के सभी स्कूलों पर लागू होगा. छोटी क्लासेस को लेकर स्थिति साफ हो गई है, उम्मीद है क्लास नौ और ग्यारह की परीक्षाओं को लेकर भी जल्द ही कोई निर्णय सुनाया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI